3 रैसलर्स जो रोमन रेंस के अच्छे दोस्त हैं और 2 रैसलर्स जो शायद उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं

Despite be

इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस WWE में टॉप सुपरस्टार्स में से एक है। इससे कोई फर्क नहीं कि आप उन्हें पसंद करते हैं या नहीं। फिलहाल रोमन रेंस WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करते नज़र आएंगे। रोमन रेंस पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई दोस्त बनाए तो कई रैसलर्स उनके दुश्मन भी बन गए। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 रैसलर्स की जो रोमन रेंस के अच्छे दोस्त है और 2 रैसलर्स जो कि शायद उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।

Ad

दोस्त: ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE टेलीविजन पर हम पिछले काफी समय से रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी देखते चले आ रहे हैं लेकिन आप शायद इस बात को सुनकर हैरान रह जाएंगे कि रियल लाइफ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी अच्छे दोस्त हैं। अगर आप दोनों सुपरस्टार्स के कई इंटरव्यू पर गौर करेंगे तो आप देखेंगे कि दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे की हमेशा प्रशंसा करते रहते हैं। WWE रिंग में जब मुकाबले की बारी आती है दोनों सुपरस्टार्स रिंग में अपनी पूरी क्षमता के साथ मुकाबला करते हैं और फैंस को एंटरटेन करते हैं।

youtube-cover
Ad

दोस्त: क्रिस जैरिको

Chr
Ad

प्रोफेशनल रैसलिंग जैसे बिजनेस में लॉकर रूम में यह ढूंढना काफी मुश्किल होता है कि एक रैसलर दूसरे रैसलर का समर्थन कर रहा हो हालांकि रोमन रेंस के केस में ऐसा नहीं है। रोमन रेंस ने क्रिस जैरिको के रूप में ऐसे दिग्गज सुपरस्टार को दोस्त बनाया है जो उनका हमेशा समर्थन करते आए हैं। रिंग में फिउड के दौरान रोमन रेंस और क्रिस जैरिको भले ही एक दूसरे के दुश्मन हो लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। कई मौको पर दोनों सुपरस्टार्स साथ भी नज़र आते हैं।

youtube-cover
Ad

शायद सीएम पंक पसंद नहीं करते

CM Pu
Ad

यह कहना गलत नहीं होगा कि सीएम पंक की लिस्ट में रोमन रेंस उनके अच्छे दोस्त के रूप में नहीं हैं। जिस समय WWE में द शील्ड आगे बढ़ रही थी उस समय सीएम पंक WWE में संघर्ष कर रहे थे। इसके बाद साल 2014 में सीएम पंक WWE छोड़ कर चले गए। सीएम पंक ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि WWE रोमन रेंस को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करती है और उन्हें मजबूत बनाना चाहती है।

youtube-cover
Ad

दोस्त: सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़

The
Ad

निश्चित रूप से इस लिस्ट में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ का नाम आना लाजमी था। द शील्ड ब्रदर्स के रूप में एक साथ रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि द शील्ड के अलग होने के बाद इनकी दोस्ती पर कोई असर पड़ा हो। वह आज भी WWE के बाहर अच्छे दोस्त हैं। कई मौको पर वह एक साथ मस्ती करते हुए नज़र आते हैं।

youtube-cover
Ad

शायद एंजो अमोरे पसंद नहीं करते

While E
Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि जब से WWE ने रोमन रेंस को पुश दिया है तब वह लॉकर रूम के लीडर बन गए है। इसके बाद रोमन रेंस पप कंपनी में नए टैलेंट को डील करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। रोमन रेंस पिछले साल यूरोप के दौरे के बाद एंजो को बाहर करने की पैरवी की थी क्योंकि उन्हें एंजो का बाकी रैसलर्स के प्रति व्यवहार सही नहीं लगा था। हालांकि एंजो अपने ऊपर लगे इन आरोप से साफ इंकार करते हैं। लेखक: निकोलस इस्टवुड, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications