इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस WWE में टॉप सुपरस्टार्स में से एक है। इससे कोई फर्क नहीं कि आप उन्हें पसंद करते हैं या नहीं। फिलहाल रोमन रेंस WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करते नज़र आएंगे। रोमन रेंस पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई दोस्त बनाए तो कई रैसलर्स उनके दुश्मन भी बन गए। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 रैसलर्स की जो रोमन रेंस के अच्छे दोस्त है और 2 रैसलर्स जो कि शायद उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।
दोस्त: ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE टेलीविजन पर हम पिछले काफी समय से रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी देखते चले आ रहे हैं लेकिन आप शायद इस बात को सुनकर हैरान रह जाएंगे कि रियल लाइफ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी अच्छे दोस्त हैं। अगर आप दोनों सुपरस्टार्स के कई इंटरव्यू पर गौर करेंगे तो आप देखेंगे कि दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे की हमेशा प्रशंसा करते रहते हैं। WWE रिंग में जब मुकाबले की बारी आती है दोनों सुपरस्टार्स रिंग में अपनी पूरी क्षमता के साथ मुकाबला करते हैं और फैंस को एंटरटेन करते हैं।
दोस्त: क्रिस जैरिको
प्रोफेशनल रैसलिंग जैसे बिजनेस में लॉकर रूम में यह ढूंढना काफी मुश्किल होता है कि एक रैसलर दूसरे रैसलर का समर्थन कर रहा हो हालांकि रोमन रेंस के केस में ऐसा नहीं है। रोमन रेंस ने क्रिस जैरिको के रूप में ऐसे दिग्गज सुपरस्टार को दोस्त बनाया है जो उनका हमेशा समर्थन करते आए हैं। रिंग में फिउड के दौरान रोमन रेंस और क्रिस जैरिको भले ही एक दूसरे के दुश्मन हो लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। कई मौको पर दोनों सुपरस्टार्स साथ भी नज़र आते हैं।
शायद सीएम पंक पसंद नहीं करते
यह कहना गलत नहीं होगा कि सीएम पंक की लिस्ट में रोमन रेंस उनके अच्छे दोस्त के रूप में नहीं हैं। जिस समय WWE में द शील्ड आगे बढ़ रही थी उस समय सीएम पंक WWE में संघर्ष कर रहे थे। इसके बाद साल 2014 में सीएम पंक WWE छोड़ कर चले गए। सीएम पंक ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि WWE रोमन रेंस को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करती है और उन्हें मजबूत बनाना चाहती है।
दोस्त: सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़
निश्चित रूप से इस लिस्ट में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ का नाम आना लाजमी था। द शील्ड ब्रदर्स के रूप में एक साथ रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि द शील्ड के अलग होने के बाद इनकी दोस्ती पर कोई असर पड़ा हो। वह आज भी WWE के बाहर अच्छे दोस्त हैं। कई मौको पर वह एक साथ मस्ती करते हुए नज़र आते हैं।
शायद एंजो अमोरे पसंद नहीं करते
इसमें कोई शक नहीं है कि जब से WWE ने रोमन रेंस को पुश दिया है तब वह लॉकर रूम के लीडर बन गए है। इसके बाद रोमन रेंस पप कंपनी में नए टैलेंट को डील करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। रोमन रेंस पिछले साल यूरोप के दौरे के बाद एंजो को बाहर करने की पैरवी की थी क्योंकि उन्हें एंजो का बाकी रैसलर्स के प्रति व्यवहार सही नहीं लगा था। हालांकि एंजो अपने ऊपर लगे इन आरोप से साफ इंकार करते हैं। लेखक: निकोलस इस्टवुड, अनुवादक: अंकित कुमार