शायद पसंद नहीं करते: डायमंड डलास पेज
डायमंड डलास पेज (डीडीपी) ने WCW में सफलता हासिल करने के बाद WWE में अपने ही स्टाइल्स में एंट्री की। 18 जून 2001 को रॉ के एपिसोड पर डीडीपी ने खुलासा किया वह अंडरटेकर की उस समय पत्नी सारा का पीछा कर रहे हैं। इसके बाद सारा, डीडीपी और टेकर मुकाबले में भी शामिल हुए लेकिन फैंस ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया। अगर बात करें बैकस्टेज पर अंडरटेकर और डीडीपी के रिश्तों की तो इनमें आपस में ज्यादा बनती नहीं है। इसकी वजह यह है कि डीडीपी और सारा की फिउड में अंडरटेकर ने दखल दिया और इस मुकाबले के बाद डीडीपी को चोट का सामना करना पड़ा। इसके बाद से आज तक अंडरटेकर और डीडीपी को एक दूसरे को आस-पास नहीं देखा गया।
Edited by Staff Editor