#ट्रिपल एच
अगर WWE में ऐसा कोई रैसलर है जिस पर कंपनी आंखे बंद करके भरोसा कर सकते हैं तो वह ट्रिपल एच हैं। उन्होंने पहले भी उन्होंने कई महान रैसलर को रिटायर किया है। अगर वह रैसलमेनिया 35 में द अंडरटेकर को भी रिटायर करें तो WWE को जरा भी नुकसान नहीं होगा।
आज से 8 साल पहले रैसलमेनिया 26 में शॉन माइकल्स को रिटायर किया था। सिर्फ एक छोटी सी स्टोरी से ही इन दोनों के बीच एक बड़ा मुकाबला बन सकता है। अभी दोनों एक दूसरे के साथ दुश्मनी भी कर रहे हैं और यह दुश्मनी अगले कुछ महीनों तक भी चल सकती है। इस लिस्ट में कुछ फैंस शॉन माइकल्स के नाम से ही उम्मीद कर रहे होंगे लेकिन द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स ज्यादा फैंस एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स के ड्रीम मैच देखना पसंद करेंगे। इसलिए इस काम को ट्रिपल एच ही करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
PREVIOUS
3 / 3
Published 19 Oct 2018, 12:00 IST