#2 सिज़ेरो
इस समय भी उनका शेमस के साथ टैग टीम वाला सेग्मेंट अच्छा चल रहा है पर वो इससे ज़्यादा के योग्य हैं। वो भले ही करिज़्मा में स्टाइल्स और ओमेगा के आसपास ना हों, पर रैसलिंग में उनका कोई सानी नहीं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो सिर्फ वो ही कर सकते हैं। अब यहां आपको याद आ रहा होगा उनके द्वारा द ग्रेट खली को दी हुई स्विंग, बिग शो को दिया गया बॉडी स्लैम और टॉप रोप पर कार्टव्हील जैसे करतब करना, पर ये तो उनकी ताकत का छोटा सा नमूना है। जिन्होंने ने भी सिज़ेरो को WWE रिंग से बाहर देखा है वो जानते हैं कि उनकी यूएफओ, एल्फामरे वाटरस्लाइड और रिकोला बॉम्ब सरीखे मूव्स कितने ज़बरदस्त हैं, और उन्होंने इसे WWE TV पर इस्तेमाल नहीं किया है। जब आप इनका प्रयोग लैसनर और स्ट्रोमैन सरीखे रैसलर्स पर होते हुए देखेंगे तो ये जानेंगे कि वो इतने अच्छे क्यों हैं।