#1 काजूचिका ओकाडा
Ad
ये अभी सिर्फ 30 साल के हैं, पर जापान के लैजेंडरी रैसलर माने जाते हैं। इनके पास भले ही हाई फ्लाइंग मूव्स ना हो पर ये आपको एक स्टोरी देते हैं। इनकी इन-रिंग केमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि आप अपनी कुर्सी से बंधे रहते हैं, और मैच खत्म होने पर इन्हें खड़े होकर सम्मान ज़रूर देते हैं। ये अपने काम से फिगर्स को छोटा साबित कर रहे हैं। ये एक ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बनने की ओर अग्रसर है। लेखक: पार्थसारथी भवल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor