WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

WWE से जुड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
WWE से जुड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

#4 अफवाह गलत साबित होनी चाहिए: रोमन रेंस के लिए एक हैंडीकैप मैच की तैयारी हो रही है

रोमन रेंस के लिए एक हैंडीकैप मैच की तैयारी हो रही है
रोमन रेंस के लिए एक हैंडीकैप मैच की तैयारी हो रही है

रोमन रेंस और ऐज WrestleMania 37 के दूसरे दिन लड़ने में सफल रहे थे लेकिन उनके साथ उस समय डेनियल ब्रायन भी थे। इस बार Money In The Bank में वो एक सिंगल्स मैच का हिस्सा हैं और ऐसी उम्मीद है कि वो टाइटल को रिटेन कर लेंगे क्योंकि खबरों के आधार पर ऐसी जानकारी मिल रही हैं कि वो जल्द ही एक हैंडीकैप मैच का हिस्सा होंगे।

इस मैच में वो रे मिस्टीरियो के साथ भी लड़ाई करेंगे जो एक गलत बात है। ये दोनों के लिए सही नहीं है क्योंकि ये अपनी कहानी को खत्म कर चुके हैं और अब एक खत्म हो चुकी कहानी को फिर से करना और वो भी गलत तरह से करना किसी भी रूप में सही नहीं है। रे और रोमन अपनी जगह पर सही काम कर रहे हैं तो उन्हें बेवजह लड़ने का मौका देना एक गलत कदम होगा।

#3 अफवाह सच होनी चाहिए: बैरन कॉर्बिन को लेकर बैकस्टेज राय

बैरन कॉर्बिन को लेकर बैकस्टेज राय
बैरन कॉर्बिन को लेकर बैकस्टेज राय

बैरन कॉर्बिन ने 2016 से ही अपने काम को अच्छे से किया है और 2019 से लेकर हाल तक वो किंग का किरदार बखूबी कर रहे थे। फैंस भी उनके काम को पसंद करते थे और बैकस्टेज भी उनके काफी मुरीद थे। अब भले ही इनकी संख्या कइयों में ना हो लेकिन यदि प्रमुख लोग उनके काम से खुश हैं तो सब ठीक है।

कॉर्बिन ने खुद के काम को ऐसे किया है कि शायद ही कोई उनका विरोध कर सके। वो हील के तौर पर, कॉन्स्टेबल कॉर्बिन के तौर पर एवं अन्य किरदारों में इतना अच्छा कर रहे हैं कि फैंस नाराज होने के बावजूद भी उन्हें रिंग में या कहानी में देखना पसंद करते हैं। ये उनके टैलेंट के बारे में काफी कुछ कहता है।

Quick Links