#2 अफवाह गलत साबित होनी चाहिए: संजय दत्त ने WWE छोड़ दी है
जी नहीं, ये खबर अभिनेता संजय दत्त के बारे में नहीं है बल्कि रेसलर और अब WWE प्रोड्यूसर संजय दत्त के बारे में है जिन्होंने कंपनी को छोड़ दिया है। ये वो रेसलर हैं जो एक समय पर Impact Wrestling के साथ थे और अब ऐसी खबरें हैं कि ये जल्द AEW का हिस्सा बन सकते हैं।
रेसलिंग जगत के इस बड़े नाम को जाने देना एक गलत फैसला होगा लेकिन कंपनी अब तक इतने गलत फैसले ले चुकी है कि एक और से उसे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। WWE ने हाल फिलहाल में काफी बड़े नामों को बेवजह ही जाने दिया है तो ऐसे में एक प्रोड्यूसर के जाने पर वो शायद ही इतना विचार करेंगे पर ये धारणा गलत है।
#1 अफवाह सच होनी चाहिए: WWE Money In The Bank में और मैच जोड़ रही है
इस आर्टिकल के लिखे जाने तक WWE, Money In The Bank में 6 मैच घोषित कर चुकी है। इनमें पारंपरिक मेंस और विमेंस Money In The Bank लैडर मैच शामिल हैं। इसके अलावा दोनों बड़ी चैंपियनशिप से जुड़े मैच भी इस शो का हिस्सा हैं और बेली एवं बियांका ब्लेयर के बीच में एक आई क्विट मैच भी होने वाला है।
अब तक मिल रही खबरों के आधार पर कंपनी इसमें Raw टैग टीम चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी जोड़ सकती है। इस मैच के कारण एजे स्टाइल्स को भी शो में अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा जबकि मैंडी रोज एवं डैना ब्रुक को नटालिया एवं टमीना स्नूका से लड़ने का मौका मिलेगा।