#) सच होनी चाहिए: WWE थंडरडॉम के साथ जारी रहने वाला है
Ad

WWE ने अभी तक परफॉर्मेंस सेंटर में 4 महीने बिताने के बाद थंडरडॉम एरीना में तीन पीपीवी का आयोजन किया है। इससे न सिर्फ पीपीवी में ही नहीं बल्कि रॉ और स्मैकडाउन में भी सुधार देखने को मिला है।
Ad
अफवाहों के मुताबिक 31 अक्टूबर को थंडरडॉम का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने एक महीने के लिए एम्वे सेंटर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा लिया है।
हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह सच ही होना चाहिए, क्योंकि परफॉर्मेंस सेंटर से बेहतर अनुभव थंडरडॉम का रहा है। बिना फैंस के शो कराने के बाद थंडरडॉम के आने से एक बार फिर रोमांच देखने को मिला है।
Edited by Mayank Mehta