#) सच होनी चाहिए: WWE ने रोमन रेंस vs जे उसो फिउड को जारी रखा?
Ad

जे उसो ने हाल ही में बताया था कि WWE उनकी और रोमन रेंस की फिउड को क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के बाद जारी रखने की प्लानिंग में नहीं थी। हालांकि जिस तरह से यह मैच गया और इसे जो रिसपोंस मिला उसके बाद ही हैल इन ए सैल में यह मैच दोबारा देखने को मिल रहा है।
Ad
दोनों भाइयों के बीच आई क्विट हैल इन ए सैल मैच होगा और Wrestling Inc की रिपोर्ट के मुताबिक पहले रोमन रेंस का मैच इस पीपीवी में द फीन्ड के खिलाफ होना था, लेकिन बाद में प्लाम में बदलाव किया गया।
हमें लगता है कि यह फैसला बिल्कुल सही है, क्योंकि रोमन रेंस vs द फीन्ड मैच रेसलमेनिया लेवल का है। WWE रोमन रेंस के खिलाफ द फीन्ड को प्रोटेक्ट नहीं कर सकती, इसी वजह से रोमन रेंस vs जे उसो के साथ जाना ही सही फैसला है।
Edited by Mayank Mehta