सच नहीं होना चाहिए- WWE ने रोमन रेंस के बड़े प्लान को ड्रॉप कर दिया
पिछले कुछ समय से रोमन रेंस के ऊपर सभी की नजरें है। WWE टीवी पर वो यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर छाए हुए है। रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को WWE भी लंबे समय तक अच्छा बनाना चाहता है। इसके लिए पहला कदम जे उसो के साथ फाइट कर के उन्होंने रख दिया है। ये बात किसी से नहीं छुपी है कि रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस का ऑरिजिनल प्रतिद्वंदी द फीन्ड थे।लेकिन इस प्लान को बदल दिया गया था। गोल्डबर्ग के साथ उनका मकुाबला होने वाला था। हालांकि रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। WrestleTalk के मुताबिक WWE ने रोमन रेंस और द फीन्ड की स्टोरीलाइन के आइडिया को ड्राप कर दिया है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में इस बात के संकेत फैंस को मिल गए है कि रोमन रेंस और द फीन्ड का मुकाबला अभी नहीं होने वाला है। ये बात अब सच नहीं होनी चाहिए।