सच होना चाहिए-NXT TakeOver 31 में ऑफ स्क्रिप्ट फिन बैलर चले गए थे
WWE मेन रोस्टर में फिन बैलर को ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन NXT में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। WWE NXT TakeOver: 31 के मेन इवेंट में हाल ही में फिन बैलर ने NXT चैंपियनशिप को काइले के खिलाफ डिफेंड किया था। ये मेन इवेंट बहुत ही खतरनाक था। ये सबसे बेस्ट टाइटल मैच अभी तक का रहा है। मैच के दौरान फिन बैलर का जबड़ा टूट गया था। अभी उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है। WOL में हाल ही में ब्रायन एल्वारेज ने ये खुलासा किया है कि इंजरी के कारण बैलर इस मैच को पहले ही रोक देना चाहते थे। हम उम्मीद करते हैं कि ये बात सच होनी चाहिेए क्योंकि मैच के बाद ज्यादा इंजरी आ सकती थी और ये एक तरह का रिस्क हो जाता है। इससे WWE को काफी नुकसान होता।
Edited by PANKAJ