सच नहीं होनी चाहिए- साशा बैंक्स और बेली की फ्यूड में WWE द्वारा देरी
साशा बैंक्स और बेली की फ्यूड अब शुरू हो चुकी है। पिछले हफ्ते दोनों के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। हालांकि बेली ने अपने टाइटल को एक बार फिर बचा लिया। अब दोनों का मुकाबला हैल इन ए सैल में होगा। ये भी खबरें आ रही है कि इन दोनों का मैच WWE मेन इवेंट में कराने की सोच रहा है। इन दोनों की फ्यूड को काफी देर में WWE ने शुरू कराया इसके लिए सभी लोग कंपनी को काफी कुछ कह रहे हैं। सभी को लगा था कि रेसलमेनिया में इनका मैच होगा लेकिन चीजें बदल गई। समरस्लैम में भी ये मैच नहीं हुआ। लेकिन अंतत अब WWE ने इनकी दोस्ती तोड़कर फ्यूड शुरू करा दी है। WOR की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्यूड में इसलिए देरी की गई क्योंकि दोनों शानदार एक हील टैग टीम थे। हील के तौर पर इन्होंने काफी अच्छा काम किया इस वजह से इस फ्यूड को देरी से कराया गया। लेकिन इस फ्यूड को समरस्लैम में हो जाना चाहिए था। तो हमारे हिसाब से ये सच बात नहीं होनी चाहिए।