सच नहीं होना चाहिए- ब्रॉक लैसनर और लार्स सुलिवन की फ्यूड को WWE ने कैंसल कर दिया
ब्रॉक लैसनर और लार्स सुलिवन का ड्रीम मैच WWE में बचा हुआ है। 2019 में इसे प्लान किया गया था लेकिन कुछ कारणों से ये नहीं हुुआ। लार्स सुलिवन हमेशा कंट्रोवर्सी में रहे है जिस वजह से लगभग एक साल वो WWE से बाहर रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने WWE में वापसी की है। Fightful Select के मुताबिक WWE का ऑरिजिनल प्लान ब्रॉक लैसनर और लार्स सुलिवन की फ्यूड थी। यानि की जब मेन रोस्टर में जब लार्स सुलिवन आए थे तब ये मैच होने वाला था। लेकिन ये सच नहीं होना चाहिए क्योंकि इस मैच के लिए काफी जल्दी हो जाएगी।
Edited by PANKAJ