#2 एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर
एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। फ्लेयर इस समय रॉ ब्रांड में भी हैं जबकि एंड्राडे को किसी ब्रांड में डाला नहीं गया है। आगे चलकर उन्हें रॉ में भेजा जा सकता है और इस वजह से कंपनी दोनों की जोड़ी को टीवी पर दिखा सकती है। पिछले कुछ समय में WWE ने कपल्स का टीवी पर आना एक ट्रेंड बना दिया है।
अगर शार्लेट, एंड्राडे को मैनेज करती हैं तो इससे उनके करियर को काफी फायदा भी हो सकता है।
Edited by Ishaan Sharma