#1 जैफ हार्डी और मैट रिडल
जैफ हार्डी और मैट रिडल इस समय WWE रॉ में हैं। WWE ड्राफ्ट 2020 से कुछ समय पहले ही रिडल ने ट्विटर के जरिये फैंस को बताया कि वह एक बड़े हार्डी बॉयज फैन रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वह हमेशा से ही हार्डी के साथ टीम बनना चाहते थे।
अगर WWE इस आइडिया पर काम करती है तो हमें एक शानदार टीम देखने को मिल सकती है। कुछ समय पहले ही दोनों रेसलर्स ने एक टैग टीम के तौर पर द मिज़ और जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच लड़ा है। मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आगे इन दोनों की टीम फिर से नहीं दिख सकती है।
Edited by Ishaan Sharma