2- WWE को टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देना होगा
यह साल टैग टीम डिवीजन के लिए अच्छा साल नही रहा है और आपको बता दे, WWE ने इस साल काबुकी वॉरियर्स, बी टीम, द आइकॉनिक्स, एंजेल गार्जा & एंड्राडे, बेली & साशा बैंक्स और हैवी मशीनरी जैसे कई टैग टीम्स को अलग कर दिया। टैग टीम डिवीजन की खराब बुकिंग भी WWE के गिरती रेटिंग की वजह हो सकती है।
ऐसा लग रहा है कि इस वक्त क्रिएटिव टीम के पास टैग टीम डिवीजन के लिए कोई प्लान नहीं है और साल 2021 में WWE को अपने टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देकर सही स्टोरीलाइंस के जरिए इस डिवीजन को रोचक बनाना होगा।
1- एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड को WWE Royal Rumble 2021 जीतना चाहिए
एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड इस वक्त WWE के सबसे रोचक और मनोरंजक सुपरस्टार्स में से एक हैं और फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स को काफी पसंद करते हैं। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स साल 2021 में होने जा रहे अपने-अपने रॉयल रंबल मैच को जीत जाते हैं तो फैंस को यह चीज काफी पसंद आएगी। रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद द फीन्ड को रेसलमेनिया के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज करना चाहिए।
वहीं, एलेक्सा ब्लिस को नंबर 1 कंटेंडर बनने के बाद RAW विमेंस चैंपियन असुका को चैलेंज करना चाहिए। इन दोनों सुपरस्टार्स के नंबर 1 कंटेंडर बनने के बाद फैंस जरूर रोमांचित हो जाएंगे और इस वजह से रोड टू रेसलमेनिया के दौरान WWE के रेटिंग्स में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है।