WWE: WWE में काफी समय पहले ड्राफ्ट का आयोजन कराया गया था। ड्राफ्ट के दौरान कई सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ा था। यही नहीं, कई ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें ड्राफ्ट में किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया था और इस वजह से वो फ्री एजेंट बन चुके हैं।फ्री एजेंट होने के कारण ये सुपरस्टार्स WWE के किसी भी ब्रांड में नज़र आकर मैच लड़ सकते हैं। हालांकि, फिर भी कुछ फ्री एजेंट्स ऐसे हैं जिन्हें लंबे समय से टीवी पर मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें फ्री एजेंट बनाए जाने के बावजूद उन्हें मैच लड़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है।3- WWE सुपरस्टार ज़ायोन क्विन View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ज़ायोन क्विन ड्राफ्ट से पहले NXT ब्रांड का हिस्सा हुआ करते थे। जब ज़ायोन क्विन को ड्राफ्ट में फ्री एजेंट बनाया गया तो ऐसा लगा कि उन्हें Raw & SmackDown में मैच लड़कर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। हालांकि, अभी तक ज़ायोन क्विन को इग्नोर ही किया गया है।बता दें, ज़ायोन क्विन 15 मई 2023 को Raw में हुए बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे लेकिन वो इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। इसके बाद से ही ज़ायोन क्विन को किसी भी ब्रांड में मैच लड़ने का मौका नहीं दिया गया है। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE के पास ज़ायोन क्विन के लिए कोई प्लान नहीं है।2- WWE सुपरस्टार इलायस View this post on Instagram Instagram PostWWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद ट्रिपल एच ने इजेक्यूल कैरेक्टर को खत्म करते हुए इलायस की वापसी कराई थी। इस वजह से ऐसा लगा था कि ट्रिपल एच के पास इलायस के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। हालांकि, ऐसा नहीं था और वापसी के बाद इलायस को अधिकतर मैचों में हार के लिए बुक किया जाने लगा।WWE ड्राफ्ट में इलायस के फ्री एजेंट बनाने के बाद उन्हें केवल 15 मई को हुए बैटल रॉयल मैच में मौका दिया गया था और इलायस यह मैच जीत नहीं पाए थे। देखा जाए तो इलायस को NXT में भेजना काफी शानदार साबित हो सकता है और इस ब्रांड में परफॉर्म करके उन्हें मोमेंटम हासिल करने में मदद मिलेगी।1- WWE सुपरस्टार ओमोस View this post on Instagram Instagram Post7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस को WWE Raw में डेब्यू के बाद से ही खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के खिलाफ हारने के बाद ओमोस के मॉन्स्टर छवि को तगड़ा झटका लगा है। बता दें, ओमोस vs सैथ रॉलिंस मैच Backlash 2023 में देखने को मिला था।इस मैच को हुए दो महीने हो चुके हैं और इस मुकाबले के बाद से ही ओमोस को टीवी पर मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। ओमोस को WWE टीवी पर नियमित रूप से मैच लड़ने देने की जरूरत है और इस प्रकार ही वो अपने कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई कर पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।