3 रेसलर्स जिनको WWE में जॉन सीना अपने करियर में कभी हरा नहीं पाए

Ankit
जॉन सीना
जॉन सीना

WWE हो या फिर रेसलिंग बिजनेस जॉन सीना का नाम सबसे ऊपर आता है। पिछले 18 सालों से WWE में जॉन सीना ने अहम योगदान दिया है। जब पहली बार कर्ट एंगल के सामने जॉन सीना आए थे तब किसी को क्या पता था कि एक मामूली लड़का इतना बड़ा सुपरस्टार बन जाएगा। जॉन सीना ने WWE में 16 बार खिताब को जीता और खुद को बड़ा रेसलर बनाया।

एक वक्त WWE में आता है कि दिग्गज रेसलर्स को यंग टैलेंट के सामने हार का सामना करना पड़ता है जिससे युवा रेसलर को पुश दिया जा सके। ऐसा कई बार जॉन सीना ने किया है । यहां हम जॉन सीना के खिलाफ उन 3 रेसलर्स की बात कर रहे हैं जिन्हें सीना सिंगल्स मैच में नहीं हरा पाए हैं।

WWE के 'बिग डॉग' रोमन रेंस को नहीं हरा पाए जॉन सीना

रोमन रेंस
रोमन रेंस

ये मैच भला कौन भूल सकता है। WWE में रोमन रेंस को पुश दिया जा रहा था और सीना से अच्छा विरोधी उस वक्त बिग डॉग के लिए कोई नहीं हो सकता था। सीना ने रोमन रेंस की प्रोमो सैगमेंट्स और स्टोरीलाइन बिल्ड अप के दौरान काफी मदद की।

साल 2017 की नो मर्सी में इन दोनों का मैच बुक किया गया। कुछ फैंस का मानना था कि रोमन रेंस की हार होगी क्योंकि सीना आज भी टॉप सुपरस्टार हैं। इस मुकाबले में दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, कुछ अच्छे मूव्स के साथ नए मूव्स भी देखने को मिले। किसी तहर रोमन रेंस ने इस मैच को जीत लिया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को सम्मान दिया, जबकि सीना ने अपनी विरासत रोमन रेंस को सौंप दी।

WWE के रॉयल रंबल विजेता शिंस्के नाकामुरा को नहीं हरा पाए

शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा के इंडी सर्किट के करियर को देखते हुए NXT में शामिल किया गया। उसके बाद मेन रोस्टर में एंट्री की। लगा था कि नाकामुरा WWE का खिताब जीतकर नई इबारत लिखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौके कई मिले लेकिन कामयाबी कम। वो कहते हैं ना किस्मत में जितना लिखा होता है उतना ही मिलता है। वैसा ही नाकामुरा के साथ हुआ। साल 2017 में शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना का मैच हुआ जिसको शिंस्के ने जीत लिया। इस मैच में एक सुपलेक्स नाकामुरा का सीना को बहुत बुरी तरह लगा था। जिससे सीना चोटिल हो सकते थे लेकिन फिर भी सीना ने मैच खत्म कर शिंस्को को WWE में आगे बढ़ाया।

नेविल जो अब AEW में पैक के नाम से जाने जाते हैं

WWE
WWE

नेविल का करियर WWE में अच्छा चल रहा था वो क्रूजरवेट चैंपियन भी बने। हालांकि एंजो से हार के बाद उन्होंने कंपनी से जाने का मन बना लिया था। अब नेविल AEW के साथ काम कर रहे हैं और पैक के नाम से जाने जाते हैं।

बात यहां हम साल 2015 की कर रहे हैं जब जॉन सीना और नेविल का मैच हुआ। उस वक्त सीना US चैंपियन हुआ करते थे। सीना ने हमेशा की तरह ओपन चैलेंज रखा जिसके लिए नेविल बाहर आए। मैच अच्छा चल रहा था लेकिन रुसेव ने दखलंदाजी की और नेविल पर अटैक किया। जिसके कारण सीना को हार मिली और नेविल को डिस्क्वालिफिकेशन से जीत मिली।

Quick Links