Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कई सालों से WWE मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। रोमन, अगस्त 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और ये टाइटल तभी से उनके पास है। वो समय अब दूर नहीं जब ट्राइबल चीफ चैंपियन के रूप में 1000 दिनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे।ऐसे कई महान रेसलर्स हैं जो इस कंपनी में 1000 से भी ज्यादा दिनों तक चैंपियन रह चुके हैं और खास बात ये है कि रोमन उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब पहुंचते जा रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके रिकॉर्ड को Roman Reigns बहुत जल्द ध्वस्त कर सकते हैं।#)WWE दिग्गज Pedro Morales को पीछे छोड़ने के बहुत करीब हैं Roman ReignsThe Not Late Braino Lasto 2.0 Parody@last_late2024 days Brunos Reign2676 since promised fancon2627 since promised yamma show2156 Backlund1495 Hogan1455 since the promised shoots1258 Bruno 21048 Pedro Morales981 Roman584 days since a wrestling 605 show303 days since a mid south dropped. #boom-TNLBL twitter.com/last_late/stat…The Not Late Braino Lasto 2.0 Parody@last_late2803 days Brunos reign2655 since the promised fancon2606 since yamma was promised2135 backlund1474 hogan1434 since the promised shoots1237 Bruno 21027 Pedro Morales960 Roman563 days since a wrestling 605282 days since mid south was dropped82803 days Brunos reign2655 since the promised fancon2606 since yamma was promised2135 backlund1474 hogan1434 since the promised shoots1237 Bruno 21027 Pedro Morales960 Roman563 days since a wrestling 605282 days since mid south was dropped2024 days Brunos Reign2676 since promised fancon2627 since promised yamma show2156 Backlund1495 Hogan1455 since the promised shoots1258 Bruno 21048 Pedro Morales981 Roman584 days since a wrestling 605 show303 days since a mid south dropped. #boom-TNLBL twitter.com/last_late/stat…Roman Reigns का टाइटल रन 980 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और कुछ ही दिनों में वो इतिहास रच देंगे। उन्हें मॉडर्न एरा का लिजेंड कहा जाने लगा है और अब वो समय दूर नहीं जब ट्राइबल चीफ महान रेसलर्स को भी पीछे छोड़ देंगे। 1000 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को हासिल करने के बाद रोमन का फोकस पेड्रो मोरालेस पर चला जाएगा।मोरालेस, फरवरी 1971 में WWE इतिहास के केवल चौथे वर्ल्ड चैंपियन बने थे और खास बात ये रही कि अगले 1027 दिनों तक चैंपियनशिप उनके पास रही थी। अगर रोमन, SummerSlam 2023 तक चैंपियन बने रहे तो जाहिर तौर पर वो मोरालेस के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके होंगे।#)बॉब बैकलैंडNoah|Roman’s Reign 981 days🏆🏆@TribalRelevancyPedro Morales, Bob Backlund, Hulk Hogan, Bruno Sammartino, and Roman Reigns 21Pedro Morales, Bob Backlund, Hulk Hogan, Bruno Sammartino, and Roman Reigns 🏆🐐🏆 https://t.co/xu6tWPsKAiपेड्रो मोरालेस को पीछे छोड़ने के बाद Roman Reigns को बिना कोई संदेह बॉब बैकलैंड से जोड़ा जाने लगेगा। WWE काफी समय से एक ऐसे सुपरस्टार को बिल्ड करने की कोशिश कर रही है, जो ट्राइबल चीफ को हरा सके। मगर कंपनी के अथक प्रयासों के बावजूद ऐसा नहीं हो पाया है क्योंकि रोमन निरंतर नए चैलेंजर्स को हराकर अपने टाइटल रन को जारी रखने में सफल रहे हैं।बॉब बैकलैंड ने दिसंबर 1979 में वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने कई बार अपने टाइटल को डिफेंड किया और ऑफिशियल रूप से उनका टाइटल रन 1470 दिनों तक चला था। हालांकि रोमन का टाइटल रन अभी 1000 दिनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है, लेकिन उनके डॉमिनेंस को देखते हुए उनका बैकलैंड को पीछे छोड़ना काफी हद तक संभव नज़र आता है।#)हल्क होगनWrestling Unseen@wrestlingunseenIs Roman Reigns poised to surpass Hulk Hogan's first title reign of 1474 days? Here is what the latest report states. wrestlingunseen.com/is-roman-reign…Is Roman Reigns poised to surpass Hulk Hogan's first title reign of 1474 days? Here is what the latest report states. ⬇️wrestlingunseen.com/is-roman-reign… https://t.co/ATSJYK2JuPहल्क होगन अपने दौर के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और एक समय पर WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक भी थे। उन्होंने 1980 के दशक में इस प्रमोशन को डॉमिनेट करना शुरू किया और यहीं से 'Hulkamania' युग की शुरुआत हुई।होगन ने जनवरी 1984 में द आयरन शेख को हराकर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। वो उस समय 1474 दिनों तक चैंपियन बने रहे और आगे चलकर आंद्रे द जायंट के हाथों उनके चैंपियनशिप सफर का अंत हुआ था। ये कहना गलत नहीं होगा कि Roman Reigns अगर बॉब बैकलैंड को पीछे छोड़ पाए तो संभव ही उनके हाथों होगन का रिकॉर्ड टूटना भी लगभग तय हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।