3 दिग्गज WWE Superstars जो पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीत चुके हैं

..
WWE
WWE में Night of Champions 2023 में मिलेगा नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

WWE: WWE में लंबे समय से दो वर्ल्ड चैंपियनशिप का कॉन्सेप्ट रहा है। साल 2002 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को कंपनी के दूसरे वर्ल्ड टाइटल के रूप में प्रस्तुत किया गया था। रेसलिंग इंडस्ट्री में इस चैंपियनशिप से जुड़े कई बड़े यादगार मोमेंट्स और मैच आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं।

हालिया Raw के एपिसोड में ट्रिपल एच ने ऐलान किया कि यह दिग्गज चैंपियनशिप फिर से एक बार WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनेगी। कई सुपरस्टार्स ने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतने पर दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, कंपनी के कई दिग्गज स्टार्स इसे पहले भी जीत चुके हैं। इस लिस्ट में हम WWE में 13 बार से ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले उन तीन दिग्गजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती है।

#3- पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन दो दशकों से भी ज्यादा समय से WWE के टॉप स्टार्स में से एक हैं। वो कंपनी के इतिहास के उन महान स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने WWE के लगभग सभी मुकाम को छुआ है। वाइपर ने 14 बार वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम किया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती है।

TLC 2013 प्रीमियम लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन दो वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को यूनिफ़ाई कर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। जॉन सीना के खिलाफ हुए इस जबरदस्त मैच में ऑर्टन की जीत हुई थी। ऑर्टन का यह टाइटल रन काफी ज्यादा विवादित रहा था और अथॉरिटी की मदद से उन्होंने कई बार जीत भी हासिल की।

#2- WWE सुपरस्टार जॉन सीना भी इस चैंपियनशिप को जीत चुके हैं

youtube-cover

WWE के इतिहास के महान वर्ल्ड चैंपियंस की बात हो रही हो और उसमें जॉन सीना का जिक्र ना हो यह संभव नहीं है। जॉन ने अपने WWE करियर में रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है, जिसमें वो तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे।

साल 2008 में जॉन सीना ने क्रिस जेरिको को हराकर पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद वो इस टाइटल को ऐज के खिलाफ हार गए थे। हालांकि, कुछ ही दिनों बाद ऐज और बिग शो के खिलाफ हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्होंने दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था। आखिरी बार उन्होंने साल 2013 में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर इस चैंपियनशिप को जीता था।

#1- WWE दिग्गज ट्रिपल एच

youtube-cover

साल 2002 में कंपनी ने WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को SmackDown ब्रांड का हिस्सा बना दिया था। Raw में वर्ल्ड चैंपियन नहीं होने के कारण तत्कालीन जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने ट्रिपल एच को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाया था। वो अब तक कुल मिलाकर रिकॉर्ड 616 दिन तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहने में कामयाब रहे थे।

ट्रिपल एच ने 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है जिसमें वो 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। पिछले साल रिटायर हो चुके द गेम ने हाल ही में नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को प्रस्तुत किया है। यह साफ है कि ट्रिपल एच पर इस चैंपियनशिप का गहरा प्रभाव पड़ा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।