गोल्डबर्ग vs क्रिस जैरिको - WWE Bad Blood 2003
Ad
Ad
गोल्डबर्ग से कई साल पहले क्रिस जैरिको WWE को जॉइन कर चुके थे। एक समय था जब गोल्डबर्ग और क्रिस जैरिको दोनों WCW में काम करते थे, लेकिन उस समय WCW में गोल्डबर्ग ने जैरिको के खिलाफ मैच लड़ने से इनकार कर दिया था। उसी एंगल को ध्यान में रखते हुए दोनों के बीच WWE Bad Blood के लिए दुश्मनी शुरू हुई।
इस बीच जैरिको ने कहा कि उन्होंने जो भी चाहा था वो सब WCW में हासिल किया, लेकिन गोल्डबर्ग को हराने की चाह अधूरी रह गई। WWE Bad Blood में इनके बीच आज तक का पहला और आखिरी सिंगल्स मैच लड़ा गया, जिसमें गोल्डबर्ग को जीत मिली। यानी जैरिको की गोल्डबर्ग को हराने की चाह आज भी अधूरी ही है।
Edited by Aakanksha