गोल्डबर्ग vs ब्रे वायट - WWE Super Showdown 2020
Ad
Ad
साल 2020 में एक तरफ COVID-19 महामारी ने सभी को अपनी चपेट में लिया हुआ था, लेकिन इस दौरान द फीन्ड का कैरेक्टर लगातार सुर्खियां बटोर रहा था। WWE Super Showdown 2020 से पहले उनकी विनिंग स्ट्रीक जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही थी।
गोल्डबर्ग को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने से फैंस खुश नहीं थे। वहीं सबसे खराब बात ये रही कि WWE ने फीन्ड को मात्र 3 मिनट के अंदर हार के लिए बुक किया था। उसके बाद फीन्ड एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन एक हफ्ते बाद ही हार बैठे। मगर उनके बुरे दौर की शुरुआत गोल्डबर्ग के खिलाफ हार से ही हो चुकी थी।
Edited by Aakanksha