WWE हर एक सुपरस्टार का अलग मूव होता हैजो उसकी पहचान बनता है और जीत दिलाता है। ऐसे ही रोमन रेंस के मूव्स की बात की जाए तो रेंस सुपरमैन पंच, स्पीयर, समोअन ड्राम जैसे मूव्स का रिंग में विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। काफी लोग इन मूव्स को अब बकवास बोलते हैं। यहां हम बात करने वाले हैं उन 3 मूव्स की जिनका इस्तेमाल रोमन रेंस को करना चाहिए।
WWE मूव पैडग्री
ये मूव वैसे WWE दिग्गज ट्रिपल एच का हैं लेकिन सैथ रॉलिंस इसको इस्तेमाल कर चुके हैं। अब माना जा रहा है कि आने वाले समय में रोमन रेंस को ये मूव इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फैंस को नयापन रिंग में दिखेगा।
ये मूव्स लंबे बालों वाले रेसलर्स पर अच्छा लगता है, ट्रिपल एच के भी लंबे बाल थे जबकि रॉलिंस भी लंबे बालों के साथ आते हैं। ऐसे में ये मूव रोमन रेंस की छवि पर सटीक बैठेगा। आपको बता दें कि ये मूव क्या है, विरोधी का सिर रेसलर अपने पैरों में फंसाता है और घुटनों के बल रिंग में गिरता है जिससे दूसरे रेसलर का मुंह नीचे लगता है और वो ढेर हो जाता है।
WWE का लास्ट राइड मूव
लास्ट राइड मूव का इस्तेमाल WWE में अंडरटेकर करते थे, ये एक तरह का पावरबॉम्ब ही था लेकन टेकर इसमें सुपरस्टार्स को सिर के ऊपर तक उठा लेते थे। बतिस्ता, केन और कई रेसलर्स इसको पावरबॉम्ब के नाम से इस्तेाल करते थे।
वैसे शील्ड का पावरबॉम्ब भी कुछ इसी प्रकार होता था लेकिन उसमें तीनों मेंबर मिलकर मारते थे। अब रोमन रेंस को सुपरमैन पंच के साथ साथ फिनिशिंग मूव में लास्ट राइड का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रोमन रेंस के पास कितनी ताकत है।
WWE का खास मूव शार्प शूटर
इस मूव को भी की रेसलर्स ने अपने फिनिशिंग मूव के रुप में इस्तेमाल किया लेकिन दिग्गज ब्रेट हार्ट ने इसे अलग पहचान दी। ब्रेट हार्ट ने इसी मूव के साथ कई चैंपियनशिप जीती और बड़े बड़े रेसलर्स को ढेर किया।
रोमन रेंस अगर स्पीयर के साथ शार्प शूटर को अपना फिशिनिंग मूव बना लेंगे तो फैंस के लिए एक अच्छा पैकेज मिल जाएगा। इसके अलावा विरोधी के पास भी हार मानने के अलावा कुछ नहीं होगा क्योंकि पहले स्पीयर फिर शार्प शूटर मूव।