3 कारण क्यों समोआ जो को WWE NXT चैंपियनशिप मैच में कैरियन क्रॉस को हराना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं हराना चाहिए 

समोआ जो और कैरियन क्रॉस
समोआ जो और कैरियन क्रॉस

4- समोआ जो की हार होनी चाहिए: एक युवा टैलेंट को कैरियन क्रॉस को हराना चाहिए

WWE NXT
WWE NXT

WWE NXT का इस्तेमाल नए स्टार्स तैयार करने के लिए करती है। समोआ जो वर्तमान समय में दिग्गज सुपरस्टार बन गए हैं और उन्हें NXT टाइटल की कोई जरूरत नहीं है। आपको बता दें, समोआ जो अपने WWE करियर के दौरान दो बार के यूएस चैंपियन और दो बार के NXT चैंपियन रह चुके हैं।

NXT चैंपियन बनने का मौका उन युवा टैलेंट्स को देना चाहिए जिनमें भविष्य में बड़ा स्टार बनने की क्षमता हो और इस रोल में समोआ जो बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं। यही कारण है कि कैरियन क्रॉस द्वारा समोआ जो को हराकर अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए।

3- समोआ जो की जीत होनी चाहिए: WWE में इन-रिंग वापसी को खास बनाने के लिए

समोआ जो
समोआ जो

समोआ जो को फरवरी 2020 के बाद से ही WWE रिंग में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया है। साल 2020 में समोआ जो को कंकशन की समस्या हो गई थी और इस वजह से उनके रेसलिंग करने पर पाबंदी लग गई थी। इसके बाद समोआ जो को अप्रैल 2021 में रिलीज कर दिया गया था, हालांकि, जल्द ही ट्रिपल एच ने समोआ की NXT में वापसी कराई।

अगर NXT Takeover: 36 में समोआ जो को कैरियन क्रॉस के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है तो 18 महीनों में यह पहला ऐसा मौका होगा जब समोआ जो रिंग में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। यही कारण है कि समोआ जो की रिंग में वापसी को खास बनाने के लिए इस मैच में समोआ जो को कैरियन क्रॉस को हराकर तीसरी बार NXT चैंपियन बनने का मौका देना चाहिए।

Quick Links