पिछले हफ्ते WWE NXT में समोआ जो (Samoa Joe) और कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिली थी। आपको बता दें, पिछले हफ्ते के शो में हुए WWE NXT चैंपियनशिप मैच में समोआ जो गेस्ट रेफरी थे। इस मैच को जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने के बाद क्रॉस ने समोआ जो पर हमला करते हुए उन्हें क्रॉस जैकेट में जकड़कर धराशाई कर दिया था।इस हफ्ते NXT में WWE सुपरस्टार समोआ जो ने बताया कि क्रॉस ने उनपर हमला करके उन्हें उकसाया है इसलिए विलियम रीगल के साथ किये गए एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें क्रॉस के साथ फाइट करने का अधिकार मिल गया है। आपको बता दें, इस हफ्ते NXT में क्रॉस, समोआ जो से बचने में कामयाब रहे थे और क्रॉस ने विलियम रीगल पर जबरदस्त हमला भी कर दिया था।इस वजह से अटकलें लगाई जाने लगी है कि क्रॉस WWE SummerSlam वीकेंड में NXT Takeover: 36 इवेंट में समोआ जो के खिलाफ अपना NXT टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों NXT चैंपियनशिप मैच में समोआ जो को कैरियन क्रॉस को हराना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं हराना चाहिए।5- समोआ जो की जीत होनी चाहिए : कैरियन क्रॉस ने हाल ही में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया हैकैरियन क्रॉसइस हफ्ते Raw के जरिए कैरियन क्रॉस ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया और डेब्यू के बाद उन्होंने जैफ हार्डी का सामना किया। हालांकि, इस मैच के दौरान क्रॉस ने जैफ पर अपना दबदबा बना रखा था लेकिन अंत में जैफ ने रोप्स का इस्तेमाल करके क्रॉस को बेईमानी से हराया। इस हार की वजह से क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई है। इस हफ्ते Raw में क्रॉस के डेब्यू के जरिए यह चीज साफ हो गई है कि NXT में उनके कुछ ही दिन रह गए हैं।हालांकि, क्रॉस को पूरी तरह से मेन रोस्टर का हिस्सा बनने से पहले अपना NXT टाइटल हारना होगा। अब जबकि, कैरियन क्रॉस इस वक्त समोआ जो के साथ फ्यूड मे हैं इसलिए समोआ जो, कैरियन क्रॉस को हराकर नए NXT चैंपियन बनने के बिल्कुल सही दावेदार हैं।