2- समोआ जो की हार होनी चाहिए: वह WWE में फुल टाइमर रेसलर नही होंगे
जब समोआ जो ने WWE NXT में वापसी की थी तो विलियम रीगल ने यह साफ कर दिया था कि वह एक्टिव कम्पटीटर नही होंगे। हाल ही में खुलासा हुआ है कि कैरियन क्रॉस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए समोआ जो स्पेशल एंफोर्सर के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, समोआ जो का इंजरी से गहरा नाता रहा है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि वह वापसी के बाद फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम कर पाएंगे या नहीं।
अगर समोआ, कैरियन क्रॉस को हराने में कामयाब रहते हैं तो NXT चैंपियन के रूप में वह शायद फुल टाइम सुपरस्टार की तरह कम्पीट नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि कैरियन क्रॉस द्वारा समोआ जो को हराकर अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए।
1- समोआ जो की जीत होनी चाहिए: वह पहले 3 बार के WWE NXT चैंपियन बन पाएंगे
समोआ जो ने साल 2015 में अपना WWE NXT डेब्यू किया था और इसके बाद वह अप्रैल 2016 में एक लाइव इवेंट के दौरान फिन बैलर को हराकर पहली बार NXT चैंपियन बने थे। वहीं, NXT Takeover: टोरंटो में समोआ, शिंस्के नाकामुरा को हराकर दो अलग-अलग मौकों पर NXT चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार बने थे।
अगर NXT Takeover: 36 में समोआ जो का मुकाबला कैरियन क्रॉस से होने वाला है तो इस इवेंट में समोआ जो के पास तीसरी बार NXT चैंपियन बनकर इतिहास रचने का मौका होगा। यही कारण है कि NXT चैंपियनशिप मैच में समोआ जो द्वारा कैरियन क्रॉस को हराना चाहिए।