WWE हमेशा से सुपरस्टार्स की वापसी कराने में अपना बेस्ट योगदान देता है। कई बार हमने देखा है कि सुपरस्टार्स की वापसी इतनी शानदार होती है जिसकी फैंस ने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। हाल ही में WWE सुपरस्टार्स डीन एम्ब्रोज़ ने शानदार वापसी की। WWE ने उनकी वापसी को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर साल हमें कई सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी देखने को मिलती है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें वापसी पहले के मुकाबले काफी खराब होती है। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी वापसी को कोई भी कोई भी नहीं देखना चाहता था।
जेम्स एल्सवर्थ (2018)
जेम्स एल्सवर्थ पहली बार WWE टीवी में 2016 में दिखे थे जहां वह एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की फिउड के बीच एक विचित्र कैरेक्टर में थे। जेम्स एल्सवर्थ जब कार्मेला के साथ कपल के रूप में नज़र आए तब उन्हें ज्यादा पॉपुलरिटी मिली। जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला को मुकाबले के दौरान मदद की थी जिससे कार्मेला ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था। इसके बाद 7 नवंबर को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर जेम्स एल्सवर्थ एक इंटरजेंडर मुकाबले में बेकी लिंच से हार गए थे जिसके बाद कार्मेला ने जेम्स एल्सवर्थ पर हमला कर दिया था। यह आखिरी बार था जब जेम्स WWE में दिखे थे। इसके बाद 2018 में हुए मनी इन द बैंक में एल्सवर्थ की कंपनी में एक बार फिर वापसी हुई और इस बार वह उन्होंने असुका की ड्रेस पहनी थी और एक बार फिर से कार्मेला को मनी इन द बैंक रिटेन करने में मदद की। इसके बाद स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया। फैंस की जेम्स की इस तरह से वापसी बिल्कुल पसंद नहीं आई।
अल्बर्टो डेल रियो (2015)
अल्बर्टो डेल रियो को उनके खराब व्यवहार के कारण अगस्त 2014 में WWE से निकाल दिया गया था। डेल रियो बैकस्टेज की कुछ घटनाओं को लेकर WWE से खुश नहीं थे। हालांकि 2015 में हैल इन ए सैल में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। लेकिन वापसी कुछ खास नहीं रही। कंपनी ने उन्हें एक बार फिर खराब गीमिक में शामिल किया। 18 अगस्त 2016 को वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण डेल रियो को कंपनी से सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद 9 सितंबर 2016 को उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया। WWE फैंस को डेल रियो के हैल इन ए सैल में बिताए 5 मिनट बिल्कुल भी पसंद नहीं आए।
केन (2017)
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे केन ने WWE ने कई वापसी की। हाल ही में उनकी डेनियल ब्रायन के साथ वापसी हुई जो कि काफी सफल हुई। लेकिन उनकी साल 2017 में हुई वापसी बेहद खराब था। इस वापसी में केन एक स्टील कैज मुकाबले में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच शामिल हुए थे। इस मुकाबले में केन ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दे दिया। इसके बाद उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया। इस हमले का नतीजा यह हुआ कि केन रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के हुए फैटल 4वें मुकाबले में शामिल हो गए। इसके बाद अगली ही रात वह स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में शामिल हुए जहां उनकी हार हुई। ये मुकाबला उनकी वापसी का आखिरी मुकाबला था। ईमानदारी से कहा जाए तो WWE ने केन को बेवजह बुक था। यूनिवर्सल चैंपियनशिप में केन को शामिल करने का कोई तुक ही नहीं बनता था। लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: अंकित कुमार