WWE हमेशा से सुपरस्टार्स की वापसी कराने में अपना बेस्ट योगदान देता है। कई बार हमने देखा है कि सुपरस्टार्स की वापसी इतनी शानदार होती है जिसकी फैंस ने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। हाल ही में WWE सुपरस्टार्स डीन एम्ब्रोज़ ने शानदार वापसी की। WWE ने उनकी वापसी को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
हर साल हमें कई सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी देखने को मिलती है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें वापसी पहले के मुकाबले काफी खराब होती है। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी वापसी को कोई भी कोई भी नहीं देखना चाहता था।
जेम्स एल्सवर्थ (2018)
जेम्स एल्सवर्थ पहली बार WWE टीवी में 2016 में दिखे थे जहां वह एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की फिउड के बीच एक विचित्र कैरेक्टर में थे। जेम्स एल्सवर्थ जब कार्मेला के साथ कपल के रूप में नज़र आए तब उन्हें ज्यादा पॉपुलरिटी मिली। जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला को मुकाबले के दौरान मदद की थी जिससे कार्मेला ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था।
इसके बाद 7 नवंबर को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर जेम्स एल्सवर्थ एक इंटरजेंडर मुकाबले में बेकी लिंच से हार गए थे जिसके बाद कार्मेला ने जेम्स एल्सवर्थ पर हमला कर दिया था। यह आखिरी बार था जब जेम्स WWE में दिखे थे।
इसके बाद 2018 में हुए मनी इन द बैंक में एल्सवर्थ की कंपनी में एक बार फिर वापसी हुई और इस बार वह उन्होंने असुका की ड्रेस पहनी थी और एक बार फिर से कार्मेला को मनी इन द बैंक रिटेन करने में मदद की। इसके बाद स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया। फैंस की जेम्स की इस तरह से वापसी बिल्कुल पसंद नहीं आई।
Published 02 Sep 2018, 17:50 IST