अल्बर्टो डेल रियो (2015)
अल्बर्टो डेल रियो को उनके खराब व्यवहार के कारण अगस्त 2014 में WWE से निकाल दिया गया था। डेल रियो बैकस्टेज की कुछ घटनाओं को लेकर WWE से खुश नहीं थे। हालांकि 2015 में हैल इन ए सैल में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। लेकिन वापसी कुछ खास नहीं रही। कंपनी ने उन्हें एक बार फिर खराब गीमिक में शामिल किया। 18 अगस्त 2016 को वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण डेल रियो को कंपनी से सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद 9 सितंबर 2016 को उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया। WWE फैंस को डेल रियो के हैल इन ए सैल में बिताए 5 मिनट बिल्कुल भी पसंद नहीं आए।
Edited by Staff Editor