केन (2017)
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे केन ने WWE ने कई वापसी की। हाल ही में उनकी डेनियल ब्रायन के साथ वापसी हुई जो कि काफी सफल हुई। लेकिन उनकी साल 2017 में हुई वापसी बेहद खराब था। इस वापसी में केन एक स्टील कैज मुकाबले में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच शामिल हुए थे। इस मुकाबले में केन ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दे दिया। इसके बाद उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया। इस हमले का नतीजा यह हुआ कि केन रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के हुए फैटल 4वें मुकाबले में शामिल हो गए। इसके बाद अगली ही रात वह स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में शामिल हुए जहां उनकी हार हुई। ये मुकाबला उनकी वापसी का आखिरी मुकाबला था। ईमानदारी से कहा जाए तो WWE ने केन को बेवजह बुक था। यूनिवर्सल चैंपियनशिप में केन को शामिल करने का कोई तुक ही नहीं बनता था। लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: अंकित कुमार