WWE के 3 नियम जिनका कोई मतलब नहीं बनता

Enter caption

दर्शकों की मर्जी के खिलाफ बुकिंग निर्णय लेना

Enter caption

ज़रा सोचिए आप एक ऐसे कंपनी के मालिक हैं जिसके दर्शक सबके सामने अपना विचार रखते हैं। आप ऐसा निर्णय लेना पसंद करेंगे जिससे आपको मुनाफा भी हो और दर्शक भी खुश रहें। हर बार ऐसा नहीं हो सकता कि जो आपको चाहिए, केवल वो ही आपको मिले। लेकिन फिर आप एक ऐसा निर्णय लेते हैं जिसका सभी दर्शक मिलकर विरोध करते हैं और आपके उस निर्णय पर नाराज़गी जताते हैं।

सालों से WWE ऐसे कई फैसले लेते आई है जिससे दर्शकों का एक बड़ा खेमा नाराज़ हुआ है। इसका उदाहरण है रैसलमेनिया 32 की बुकिंग जिसमे से अधिकतर मैचों का वजूद क्या था वो समझ नहीं आया और दर्शक इसे लेकर नाराज़ हुए।

Quick Links