#2 सच नहीं होनी चाहिए: कंपनी के टूरिंग और लाइव फैंस वाले प्लान को रोका जा सकता है
Ad

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऐसी खबरें हैं कि यूएस की सरकार एक बार फिर से शटडाउन (जिसे भारत में लॉकडाउन कहा जाता है) कर सकती है। ये विंस या रेसलिंग की किसी भी कंपनी फिर चाहे वो WWE हो या AEW, के लिए सही नहीं है। पिछले साल कंपनी ने थंडरडोम में प्रदर्शन जारी रखा है और शायद उन्हें फिर से वही करना पड़े।
ऐसी खबरें भी हैं कि शायद SummerSlam को भी कैंसल करना पड़े। अगर ऐसा होता है तो ये फैंस और WWE दोनों के लिए निराशजनक होगा। रेसलिंग जगत में लाइव शोज और टूर्स अभी शुरू हुए थे और अब बढ़ते कोरोनावायरस केसों के कारण शायद SummerSlam को परफॉर्मेंस सेंटर से ही किया जाए।
Edited by Amit Shukla