#2 सच होनी चाहिए: WWE के द्वारा द फीन्ड किरदार को बुक किए जाने पर ब्रे वायट का रिएक्शन
Ad

रेसलिंग जगत के हालिया इतिहास में शायद ही कोई किरदार ब्रे वायट के द फीन्ड किरदार के आसपास आता होगा। रेसलिंग जगत में इस किरदार को फैंस का समर्थन मिला पर शायद WWE ने इसे भी किसी आम किरदार की तरह ही समझा जिसकी वजह से इस किरदार को गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइमर के हाथों हारना पड़ा।
इस बात को देखकर फैंस भी हैरान थे और खुद ब्रे वायट भी अपने इस किरदार को लेकर काफी भावुक थे। यही वजह है कि वो इसे बचाने का प्रयास कर रहे थे। WWE की राइटिंग टीम इतना खराब काम और कहानियाँ प्रस्तुत कर रही थी कि ब्रे वायट अपने इस किरदार को खराब नहीं होने देना चाहते थे।
Edited by Amit Shukla