#1 सच नहीं होनी चाहिए: रिक फ्लेयर के द्वारा फिन बैलर के लिए की गई बातों से WWE में उनके खिलाफ काफी बैकस्टेज हीट है
Ad

रेसलिंग के मामले में फिन बैलर का काम और नाम काफी बड़ा है और रिक फ्लेयर का नाम उससे भी बड़ा है। ऐसे में उनके द्वारा कही गई हर बात का एक असर होता है। रिक ने हाल में फिन बैलर के खिलाफ कुछ बेहद आपत्तिजनक बातें कहीं जिसकी वजह से WWE में उनको लेकर काफी बैकस्टेज हीट है।
यहाँ ये ध्यान देने वाली बात है कि रिक उस समय तक WWE से रिलीज हो चुके थे। उन्होंने कहा कि फिन बैलर ने आज तक किसी भी WrestleMania के मेन इवेंट में अपनी जगह नहीं बनाई है और वो शायद ही ऐसा कभी कर सकेंगे। ये एक नकारात्मक और विवादास्पद बयान है जिसकी उम्मीद रिक फ्लेयर से नहीं थी।
Edited by Amit Shukla