#1 सच होनी चाहिए: WWE के बाद ब्रे वायट के लिए अगला कदम क्या होगा?
Ad

ब्रे वायट का रिलीज किया जाना रेसलिंग जगत के मौजूदा दौर में सबसे हैरान करने वाला पल था। उन्हें रेसलिंग और खासकर WWE के लिए अहम माना जा रहा था लेकिन विंस ने वायट को रिलीज कर दिया जिसके बाद हर रेसलर थोड़ा हैरान और परेशान था। दरअसल इसके पीछे जो कारण दिया गया वो काफी हैरान करने वाला था।
बजट कट के कारण अगर कोई कंपनी अपने सबसे बड़े मर्चेंडाइज सेलर को रिलीज कर दे तो ऐसे में क्या ही कहा जा सकता है। AEW में भले ही ब्रे वायट और उनका किरदार उतना अच्छा ना लगे लेकिन उनका वहाँ ज्वाइन करना लगभग कन्फर्म माना जा रहा है। ब्रे वायट बेहद क्रिएटिव हैं तो ऐसे में वो एक नए किरदार को जल्द ही सबके सामने ला सकते हैं।
Edited by Amit Shukla