WWE में इस समय अनिश्चितता का दौर चल रहा है। रेसलर्स को बजट कट के नाम पर रिलीज किया जा रहा है जिसमें वो नाम भी शामिल हैं जिन्होंने WWE को मर्चेंडाइस सेल में काफी फायदा दिलाया है। रेसलिंग जगत में इस समय उथल पुथल चल रही है और कोई नहीं जानता है कि कब कौन सा रेसलर रिलीज कर दिया जाए।इसके साथ साथ ट्रिपल एच की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं और इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या WWE के ब्रांड का तीसरा स्तम्भ टूटने वाला है और क्या उसके साथ ट्रिपल एच का वर्चस्व भी टूटने वाला है। ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब आनेवाले वक्त में मिल जाएगा।कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण सामाजिक दूरी और लोगों के इकठ्ठा होने पर लास वेगस में प्रतिबंध लग गया है। ऐसे में क्या WWE को अपना प्लान बदलना पड़ेगा और क्या लोगों की संख्या संभावित से कम होगी। ये और ऐसे कई सवाल इस समय फैंस के मन में हैं। इस आर्टिकल में हम उन बातों से जुड़ी अफवाहों पर नजर डालेंगे।#3 सच होनी चाहिए: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच वापसी करने वाली हैंWWE सुपरस्टार बैकी लिंच वापसी करने वाली हैंWrestleMania के बाद Money In The Bank में अपनी वापसी को लेकर टीज करने वाली बैकी लिंच SummerSlam में वापसी कर सकती हैं। इस समय ऐसी खबरें हैं कि बैकी लिंच की वापसी या तो शो में या फिर शो के आसपास हो सकती है। इसका मतलब है कि वो इस हफ्ते Raw में वापसी कर सकती हैं या फिर अगले हफ्ते Raw में उनकी वापसी हो सकती है।उनकी वापसी को लेकर फैंस उत्साहित हैं। वो एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिनके किरदार ने उन्हें फैंस का प्रिय बना दिया था। 3 साल पहले इसी शो में किरदार में किए गए बदलाव के कारण उनका करियर बदल गया। अब क्या वो शो की कहानियों को बदलने और बेहतर करने के लिए वापस आएंगी? ये एक बड़ा सवाल है।