Bron Breakker: ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को WWE के फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है। वो रिक स्टाइनर (Rick Steiner) के बेटे हैं और पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन स्कॉट स्टाइनर (Scott Steiner) के भतीजे हैं। इसके अलावा वो NXT में दो बार चैंपियन भी बन चुके हैं। वो इस समय NXT का ही हिस्सा हैं। ब्रॉन ब्रेकर ने हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया है। उनके इस चैलेंज के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सभी की निगाह उनपर टिकी हुई है। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि सैथ रॉलिंस उनके इस चैलेंज का क्या जवाब देते हैं। ब्रॉन ब्रेकर, सैथ रॉलिंस के अलावा भी कई स्टार्स को चैलेंज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 SmackDown सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ ब्रॉन ब्रेकर को लड़ना चाहिए। 3- Bron Breakker को Austin Theory को WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएFrosty@Er1c_Fr0st#WWEManchester I think @WWESheamus has the fans on his side against Austin Theory191#WWEManchester I think @WWESheamus has the fans on his side against Austin Theory https://t.co/3em6FfopFAऑस्टिन थ्योरी इस समय WWE के सबसे बड़े हील स्टार्स में से एक हैं। मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद वो दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने WrestleMania 39 में पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना को मात दी थी। इस उपलब्धि को वो कभी नहीं भुलाना चाहेंगे।ऐसे में ब्रॉन ब्रेकर, ऑस्टिन थ्योरी को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। दोनों ही स्टार्स एक जैसे हैं। दोनों ही अपने शेप और इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा दोनों ही स्टार्स के पास इस स्टोरीलाइन और मैच में खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने का मौका होगा। इस मैच से ब्रॉन ब्रेकर मेन रोस्टर पर डेब्यू भी कर सकते हैं।2- रे मिस्टीरियोVintage Puroresu プロレス@vintagepuroRey Mysterio Jr. x Chris Jericho. Two of the all-time legends going absolutely WILD on an ordinary Monday Night in the 90’s. (8.3.1998) 3000526Rey Mysterio Jr. x Chris Jericho. Two of the all-time legends going absolutely WILD on an ordinary Monday Night in the 90’s. (8.3.1998) 🔥 https://t.co/9XoZ5gwol9रे मिस्टीरियो पूर्व WWE चैंपियन हैं। इसके अलावा उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। हाल ही में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। रे मिस्टीरियो को अल्टीमेट अंडरडॉग कहा जाता है। उन्हें ये उनके कद की वजह से बोला जाता है क्योंकि उनका साइज अन्य स्टार्स के मुकाबले काफी कम है।वहीं, अगर ब्रॉन ब्रेकर की बात करें, तो उन्होंने अपने साइज से सभी को प्रभावित किया है। वो रिंग में हैवीवेट की तरह नज़र आते हैं। ऐसे में WWE इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ बुक कर सकता है। इस स्टोरीलाइन से ब्रॉन ब्रेकर को अपने कैरेक्टर पर वर्क करने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा वो रे मिस्टीरियो के साथ काम करने पर अपनी इन-रिंग एबिलिटी को बेहतर कर पाएंगे।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBron Breakker is ready for Roman Reigns 1540160Bron Breakker is ready for Roman Reigns 😳 https://t.co/bvzwHteiT0अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। उन्होंने हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपने 1000 दिन पूरे किए है। ऐसे में अब WWE ब्रॉन ब्रेकर को रोमन रेंस के खिलाफ बुक कर सकता है।ब्रॉन ब्रेकर ने भी कई बार इंटरव्यू में रोमन रेंस को मैच के लिए ललकारा है। इसके अलावा वो कई बार कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस से नहीं डरते हैं। WWE ऐसे में अब इन दोनों ही स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है। दोनों ही स्टार्स अपनी ताकत के लिए जाने जाते हैं और दोनों ही स्टार्स के बीच एक दमदार मैच जरूर होना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।