WWE का इस हफ्ते का स्मैकडाउन (SmackDown) शो काफी एंटरटेनिंग था। इस शो की शुरुआत और अंत में रेटेड आर सुपरस्टार ऐज (Edge) ने अपने काम से सबको काफी इम्प्रेस किया। शो की शुरुआत में वो शब्दों से यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) जबकि अंत में वो अपने काम के माध्यम से उनके कजिन को परेशान करते हुए नजर आए।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेइस तरह की शुरुआत से कोई भी रेसलिंग फैन शो को देखने के लिए उत्साहित हो जाएगा। पॉल हेमन तो माइक पर धमाल करते ही हैं लेकिन जिस बात ने सबको हैरान किया वो ये कि इस दौरान रोमन रेंस शो में नजर नहीं आए। ये एक हैरान करने वाला पल इसलिए भी है क्योंकि रोमन शो से कभी दूर नहीं रहते हैं।#5 इम्प्रेस किया - WWE सुपरस्टार बेलीIt's official! @BiancaBelairWWE and @itsBayleyWWE will meet in an "I Quit" Match for the #SmackDown #WomensTitle at WWE #MITB! pic.twitter.com/qfbUK1qM3C— WWE (@WWE) July 3, 2021बेली एक अच्छी हील हैं और वो अपने काम से विरोधियों को भी फायदा ही दिला रही हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये बनता है कि क्या उन्हें नए और अन्य रेसलर्स को मौका देना चाहिए था या अभी चैंपियन को ही आगे बढ़ने का मौका देना जरूरी है। वैसे चाहे किसी को भी मौका मिले बेली अपने काम को अच्छे से करती हैं।ये भी पढ़ें: जॉन मोक्सली का जल्द हो सकता है खतरनाक मुकाबला, WWE दिग्गज ने भी मैच में शामिल होने की जताई इच्छाबेली के काम के मुरीद वो लोग भी हैं जो उन्हें नापसंद करते हैं। ये बात उन्हें अपने आप में खास बना देती है। ये देखना होगा कि क्या बेली खुद को आगे बढ़ने का मौका देंगी या वो अभी अन्य रेसलर्स को ही आगे बढ़ाती रहेंगी। बेली के पास हुनर है और शायद वो एक चैंपियन के तौर पर अच्छा काम कर सकें।ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानhttps://t.co/kvijPNUihE pic.twitter.com/YS9ID3G7pK— Bayley (@itsBayleyWWE) July 2, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।