WWE में हर चीज़ स्क्रिप्टेड होती हैं, यहां जो कुछ भी होता है वो सब किसी न किसी स्टोरीलाइन का ही हिस्सा होता हैं। कुछ रैसलर ऐसे होते हैं जो किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा न होते हुए भी हर इवेंट में आते हैं पर वो हमें टीवी पर नही दिखाई देते हैं।
इसी बीच कुछ ऐसे रैसलरों को महीनों तक कोई मौके नहीं दिए जाते। केवल हर रॉ और स्मैकडाउन के बैकस्टेज आकर वापस घर लौट जाते हैं। उन्हें किसी भी स्टोरीलाइन में नही डाला जाता हैं बस हर हफ्ते काम पर बुला लिया जाता हैं और महीनों तक बैठाया जाता हैं। WWE मैनेजमेंट भी उन पर ध्यान नही देती हैं। इस आर्टिकल के जरिए से हम आपके सामने रखने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ रैसलरों की लिस्ट, जिन्हें कई महीनों से एक भी बड़ा मौका नही मिला हैं और अब उन्हें WWE छोड़ देना चाहिए।
जैक रायडर
रायडर इस कंपनी में लड़ते लड़ते करीब 13 साल हो गए। इस दौरान उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल, टैग-टीम टाइटल और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती हैं। पर 2018 उनके करियर का सबसे बेकार साल रहा। उन्होंने इस साल एक भी मैच नही लड़ा।
जब उन्होंने कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई तब उन्हें 31 दिसंबर के रॉ में मौका दिया गया। उस मैच में भी उन्हें जल्दी बाहर कर दिया गया और उन्हें आखिर में हार ही मिली।
गौर करने वाली बात तो यह है कि वे इस साल चोटिल भी नहीं थे। वह इस साल बिल्कुल फिट थे फिर भी उन्हें कोई मौका नही दिया गया। वह हर रॉ के बैकस्टेज भी होते थे फिर भी उन्हें एक भी बार मौका नही दिया, न कोई बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। रॉ हर हफ्ते 3 घंटे ही आती हैं पर इन्हें साल भर में 1 मिनट का भी मौका नहीं दिया गया।