2- WWE SmackDown सुपरस्टार ओटिस
ओटिस इस वक्त WWE SmackDown में चैड गेबल के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें, ओटिस का वजन 150 किलो है और वह 5 फीट 10 इंच लंबे हैं। काफी भारी-भरकम होने के बावजूद भी ओटिस काफी फुर्तीले हैं। ओटिस रिंग में कुछ ऐसे मूव परफॉर्म कर देते हैं जो कि उनके जैसे सुपरस्टार्स के लिए परफॉर्म कर पाना आसान नहीं है। उदाहरण के लिए, ओटिस का कैटरपिलर एल्बो ड्रॉप मूव काफी शानदार है जिसमें वह कैटरपिलर की तरह रेंगने के बाद अपने प्रतिदंद्वी पर एल्बो से हमला करते हैं।
ओटिस WWE मेन रोस्टर में मैंडी रोज के साथ स्टोरीलाइन के जरिए पहली बार लाइमलाइट में आए थे। इसके बाद वह मिस्टर Money in the bank बनने में भी कामयाब रहे थे, हालांकि, बाद में, द मिज उन्हें हराकर नए मिस्टर Money in the bank बने थे। वर्तमान समय में ओटिस ने ब्लू ब्रांड में हील टर्न ले लिया है और पिछले हफ्ते SmackDown में उनके द्वारा किये गए खतरनाक हमले की वजह से मॉन्टेज फोर्ड चोटिल हो गए थे।