WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट के लिए फैंस के बीच जबरदस्त हाइप है। इस इवेंट का आयोजन हॉलीवुड में देखने को मिलेगा और ऐसे में उम्मीद है कि WWE इस शो को ऐतिहासिक बनाएगा। इस बार WWE ने द मिज़ को WrestleMania का होस्ट बनाया है। वो इवेंट का हिस्सा रहेंगे लेकिन शायद ही कोई मैच लड़ेंगे।WrestleMania 39 में कुछ बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और कुछ शो को मिस कर सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे भी रेसलर्स हैं, जो बिना मैच लड़े इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 का हिस्सा मैच लड़े बिना भी बन सकते हैं।3- WWE WrestleMania 39 में Solo Sikoa नज़र आ सकते हैंSolo-Sikoa.com@solosikoacomDaily Photo #solosikoa102Daily Photo #solosikoa https://t.co/9QsFyOZ6B2सोलो सिकोआ इस समय ब्लडलाइन और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन की दुश्मनी में बहुत ही अहम किरदार निभा रहे हैं। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार द उसोज़ का केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच होगा।ऐसे में सोलो सिकोआ ही ब्लडलाइन के एक सदस्य रह जाएंगे, जो शायद किसी मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके बावजूद वो बड़े इवेंट में नज़र आ सकते हैं। वो द उसोज़ और रोमन रेंस के मैचों के रिंगसाइड पर रह सकते हैं और इंटरफेयर करके उन्हें जीत दिलाने में एक अहम किरदार निभा सकते हैं। सोलो को देखना रोचक रहेगा। 2- बैरन कॉर्बिनMatt@academicfabe"Things aren't going my way" - Baron CorbinWE GETTING THE REAL CORBIN AGAIN#WWERaw4"Things aren't going my way" - Baron CorbinWE GETTING THE REAL CORBIN AGAIN#WWERaw https://t.co/dDEa4YNABOबैरन कॉर्बिन का इस समय लक खराब चल रहा है। JBL से अलग होने के बाद कॉर्बिन की किस्मत खराब हो गई है और वो काफी संघर्ष कर रहे हैं। वो इस चीज़ से परेशान होकर WrestleMania 39 के दौरान रिंग में जा सकते हैं और प्रोमो कट करके फैंस की बेइज्जती कर सकते हैं। साथ ही अपना गुस्सा निकाल सकते हैं।इसी बीच कुछ दिग्गज आकर उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं और फिर हमला करके उन्हें भगा सकते हैं। पहले भी WrestleMania में कई दिग्गजों ने आकर मौजूदा सुपरस्टार्स पर हमला करके फैंस को खुश किया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है और कॉर्बिन किसी दिग्गज का निशाना बन सकते हैं।1- डेमियन प्रीस्टDamian Priest Fansite@DamianFansite_Our King #WweChamber #DamianPriest9619Our King #WweChamber #DamianPriest https://t.co/OCdf51U5xk डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania 38 में कोई मैच नहीं लड़ा था लेकिन उन्होंने शो के दौरान अहम किरदार निभाया था। वो ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच चल रहे सिंगल्स मैच में आए थे। इससे स्टाइल्स का ध्यान भटका और ऐज ने फायदा उठाकर बड़ी जीत दर्ज की थी। WrestleMania 39 में प्रीस्ट के लिए WWE के पास शायद कोई प्लान्स नहीं है।डॉमिनिक मिस्टीरियो का संभावित रूप से रे मिस्टीरियो से मैच होगा। रिया रिप्ली, शार्लेट फ्लेयर का सामना करेंगी और फिन बैलर का ऐज के साथ मुकाबला हो सकता है। वो अपने जजमेंट डे के सदस्यों को मैच के दौरान रिंगसाइड पर रहकर सपोर्ट कर सकते हैं। प्रीस्ट अपने दोस्तों को जीत दिलाने की पूरी कोशिश भी कर सकते हैं। डेमियन चाहेंगे कि उनके फैक्शन के तीनों ही सदस्यों को WrestleMania 39 में बड़ी जीत मिले। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।