1- ब्रे वायट नहीं हरा पाए: गोल्डबर्ग
Ad
Ad
द फीन्ड और गोल्डबर्ग के बीच मैच शायद ही कोई भूला होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच Super ShowDown 2020 में मैच देखने को मिला था। यह मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए देखने को मिला था। इस मैच के पहले द फीन्ड को कोई भी सुपरस्टार WWE में हरा नहीं पाया था और लग रहा था कि फीन्ड को इस मैच में भी जीत मिलेगी।
इसके बावजूद गोल्डबर्ग ने जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंकाया। उन्होंने द फीन्ड को हराकर एक अहम जीत अपने नाम की और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इसके बाद कभी भी दोनों के बीच मैच नहीं हुआ। उनके बीच अबतक सिर्फ एक ही मैच देखने को मिला है और उसमें भी WCW दिग्गज का पलड़ा भारी रहा है।
Edited by Ujjaval Palanpure