द मिज
Ad

WWE में मिज ने लगभग सब चीजें हासिल कर ली है। एक हील के तौर पर हमेशा उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन वो कभी ब्रे वायट को हरा नहीं पाए। छह बार दोनों का आमना- सामना हुआ लेकिन मिज कभी जीत नहीं पाए। साल 2014 में पहली बार WWE लाइव इवेंट में इनका सामना हुआ था। इसके अगले पांच तक फिर दोनों के बीच कभी सिंगल मुकाबला नहीं हुआ था। साल 2019 में जब द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियन थे तब इन दोनों के बीच फ्यूड हुई थी। दो डार्क मैच में ब्रे वायट ने मिज को हराया था। इसके बाद TLC 2019 में दोनों के बीच नॉन टाइटल मैच हुआ था। यहां भी द फीन्ड ने जीत हासिल की थी। इस साल की शुरूआत में भी दो बार इनके बीच मुकाबला हुआ और दोनों बाच द फीन्ड ने बाजी मारी।
Edited by PANKAJ JOSHI