द फीन्ड (ब्रे वायट) वर्तमान समय में डब्लू डब्लू (WWE) के यूनिवर्सल चैंपियन है। उन्होंने यह चैंपियनशिप क्राउन ज्वेल में सैथ रॉलिंस को हराकर जीती थी। द फीन्ड ने इस चैंपियनशिप के लिए सर्वाइवर सीरीज में बड़े ही आसानी से डेनियल ब्रायन को हरा दिया था।
फिलहाल माइंड गेंम के उस्ताद ब्रे वायट स्मैकडाउन ब्रांड में हैं और उनसे यह चैंपियनशिप जीतना किसी भी रेसलर के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वह पूरी तरह से WWE को डोमिनेट कर रहे हैं। हालांकि कंपनी में कुछ रेसलर ऐसे जरुर है, जो द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।
हम उन तीन रेसलर के बारे में ही बात करने जा रहे हैं, जो द फीन्ड को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करने का दम रखते हैं।
रोमन रेंस
रोमन रेंस कई बार ब्रे वायट को सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं। 'हैल इन द सैल' 2015 में बिग डॉग ने ब्रे वायट पर स्टील केज मैच में एक यादगार जीत हासिल की थी।
अंतिम बार 5 फरवरी 2018 की एक रॉ के दौरान यह दोनों दिग्गज आमने-सामने थे। जहां भी आसानी से रोमन रेंस ने द फीन्ड को पिन करके हरा दिया था। हालांकि ब्रे वायट भी रोमन रेंस को बैटल ग्राउंड 2015 में हरा चुके हैं।
लाइव इवेंट्स में तो बिग डॉग ने ब्रे वायट को कई बार हराया है। पूर्व में इन दिनों के बीच कई अच्छी फ्यूड देखने को मिल चुकी है, लेकिन हर बार पलड़ा रोमन का ही भारी रहा है।
अभी दोनों ही फिलहाल स्मैकडाउन ब्रांड में है और अगर पॉवर हाउस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलता है, तो वह निश्चित ही द फीन्ड को हारने की क्षमता रखते हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE के इतिहास का सबसे ताकतवर रेसलर कहना गलत नहीं होगा। उन्हें हराना किसी भी रेसलर के लिए एक सपने की तरह है। वह WWE के दानव हैं और कई बार अपनी ताकत का नमूना पेश कर चुके हैं।
मुख्य रोस्टर में डेब्यू करने पर, स्ट्रोमैन 'द वायाट फैमिली' से जुड़े थे। द फीन्ड (ब्रे वायट) उनके मेंटोर रह चुके हैं।
हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब WWE में इतना नाम कमा लिया है कि वह द फीन्ड को चैलेंज कर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप हराने का दम रखते हैं।
टायसन फ्यूरी
बॉक्सर टायसन फ्यूरी ने क्राउन ज्वेल में अपना WWE डेब्यू किया था। जहां उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे ताकतवर रेसलर को अपने नॉक आउट पंच के चलते हरा दिया था।
टायसन फ्यूरी की कद-काठी काफी अच्छी है और ताकत की भी उनके पास कोई कमी नहीं है। अगर भविष्य में विंस मैकमैहन, टायसन फ्यूरी और द फीन्ड के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मैच रखे, तो इसे टायसन जीतने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि आपको बता दें, कि टायसन WWE के फुल टाइम रेसलर नहीं हैं।