Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में 2 महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी होने जा रही है। इस वजह से ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस की वापसी के बाद उनके अगले फिउड की शुरुआत हो सकती है।इस वजह से संभावना है कि SmackDown में कोई सुपरस्टार ट्राइबल चीफ को चैलेंज करता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर ऐसा है तो ब्लू ब्रांड में बवाल मचना तय है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि SmackDown में रोमन रेंस की वापसी के बाद उन्हें चैलेंज कर सकते हैं।3- WWE SmackDown में Roman Reigns की वापसी के बाद उन्हें John Cena चैलेंज कर सकते हैंजॉन सीना WWE में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस के भाइयों जिमी उसो & सोलो सिकोआ के साथ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। सीना ने हाल ही में संपन्न हुए Fastlane में एलए नाइट के साथ मिलकर जिमी & सोलो को हराया भी था। ऐसा लग रहा है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की अभी ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी रहने वाली है।जॉन सीना दिसंबर 2022 में रोमन रेंस को भी टैग टीम मैच में हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच में सीना के पार्टनर केविन ओवेंस जबकि रोमन के पार्टनर सैमी ज़ेन थे। WWE दिग्गज सार्वजनिक तौर पर ट्राइबल चीफ से बदला लेने की बात कह चुके हैं। यही कारण है कि संभव है कि रोमन रेंस की वापसी के बाद जॉन सीना उन्हें टाइटल मैच की चुनौती देते हुए चौंका सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार LA Knight View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने कुछ हफ्ते पहले जॉन सीना को ब्लडलाइन के हमले से बचाकर इस फैक्शन के साथ अपने फिउड की शुरुआत की थी। ब्लडलाइन को Fastlane में मिली हार में नाइट ने अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने ही जिमी को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। देखा जाए तो मेगास्टार को अभी तक अपने करियर में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।यही कारण है कि वो SmackDown में ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी एक कदम आगे बढ़ाते हुए रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। एलए नाइट का WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार को चैलेंज करना फैंस को काफी पसंद आएगा, हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि नाइट द्वारा दिए गए चैलेंज का ट्राइबल चीफ क्या जवाब देते हैं।1- WWE सुपरस्टार Aj Styles View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें ब्लडलाइन से बदला लेना बाकी है। स्टाइल्स कुछ हफ्ते पहले SmackDown में जिमी उसो & सोलो सिकोआ द्वारा किए हमले के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। यह बात तो पक्की है कि फिनॉमिनल वन टीवी पर वापसी के बाद काफी गुस्से में होंगे और सबसे पहले जिमी & सोलो पर हमला करके उन्हें धराशाई कर सकते हैं।इससे एजे स्टाइल्स का गुस्सा पूरी तरह शायद ही शांत होगा। यही कारण है कि वो इसके बाद इन सब की जड़ रोमन रेंस का सामना करके उन्हें टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं। अगर एजे को रोमन के खिलाफ टाइटल मैच मिलता है तो वो इस मैच में जीत हासिल करके उनके WWE में दबदबे का अंत करना चाहेंगे।