#) टाइटस ओ नील ने रोमन रेंस और रोमन लीकी को हराया है
Ad

रोमन रेंस ने सिंतबर 2013 में Raw में हुए टैग टीम एलिमिनेशन मैच में रोमन रेंस ने टाइटस ओ नील को पिन किया था। हालांकि रिकॉर्ड बुक के मुताबिक टाइटस ओ नील उस मैच में विजयी घोषित हुए थे। दरअसल इस मैच में शील्ड को 11 सुपरस्टार्स के खिलाफ 11 ऑन 3 हैंडीकैप एलिमिनेशन मैच में लड़ना पड़ा था। इस मैच के अंत में डेनियल ब्रायन ने सैथ रॉलिंस को पिन करते हुए टाइटस ओ नील की टीम को जीत दिलाई थी।
टाइटस ओ नील और डेमियन सैंडो ने टीम बनाकर फरवरी 2011 में रोमन लीकी और डोनी मार्लो को FCW मैच में हराया था। इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच कभी भी FCW में सिंगल्स मैच में नहीं हुआ।
Edited by Mayank Mehta