WWE Superstars Defeated Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) का रेसलमेनिया (WrestleMania) का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और उनके बिना साल के सबसे बड़े इवेंट की कल्पना ककरना बहुत ज्यादा मुश्किल है। इस बीच उन्होंने सबसे ज्यादा बार WrestleMania को हेडलाइन करने का रिकॉर्ड भी बना दिया है।ट्राइबल चीफ ने WrestleMania XL के दोनों नाईट में परफॉर्म किया। इस बीच एक मैच में उन्हें जीत मिली है और एक मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। पको बता दें कि रोमन रेंस ने WrestleMania में अभी तक द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, ऐज जैसे सुपरस्टार्स को शिकस्त दी है।हालांकि, WWE इतिहास में सिर्फ तीन ही सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने रोमन रेंस को WrestleMania में हराया हुआ है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।#) WWE WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस ने तोड़ा था रोमन रेंस का वर्ल्ड हैवीवेट बनने का सपनाWWE@WWECan't celebrate 10 years of @WWERollins without looking back at the Heist of the Century 🤯4153616Can't celebrate 10 years of @WWERollins without looking back at the Heist of the Century 🤯 https://t.co/BjALXQoU9NRoman Reigns ने साल 2015 में Royal Rumble मैच को जीता था और इसके बाद WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। यह पहला मौका था जब रेंस मेगा शो के मेन इवेंट का हिस्सा बने थे। रेंस और लैसनर ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी।हालांकि, मैच के अंतिम समय में सैथ रॉलिंस ने सभी को हैरान करते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने अपना Money in the Bank ब्रीफकेस इस मैच में ही कैशइन कर दिया। रॉलिंस ने पहले रेंस को रिंग के बाहर भेजा था और फिर लैसनर पर स्टॉम्प लगाया। उन्होंने एक बार फिर बीस्ट पर स्टॉम्प लगाने का प्रयास किया, लेकिन इस बार लैसनर ने काउंटर करते हुए उन्हें F5 देने के लिए उठा लिया।रेंस ने बीच में आते हुए लैसनर पर स्पीयर लगाया, जिसका फायदा रॉलिंस को हुआ। सैथ ने रेंस पर स्टॉम्प लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया। इसी के साथ रॉलिंस अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए और रेंस का सपना चकनाचूर हो गया। WWE ने रॉलिंस की इस जीत को 'Heist of the Century' का नाम दिया। इस मैच को आजतक कोई भी नहीं भूल पाया है।#) WWE WrestleMania 34 में द बीस्ट के खिलाफ रोमन रेंस हुए थे नाकामRoman Reigns ने साल 2018 में हुए मेंस Elimination Chamber मैच को जीता था और इसी के साथ उन्होंने WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल किया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर होने वाला यह दूसरा मुकाबला था और इस बार भी मेन इवेंट में यह आमने-सामने आए।इस मैच में लैसनर ने पहले रेंस पर सुपलेक्स की बारिश कर दी और फिर रेंस ने भी सुपरमैन पंच एवं स्पीयर लगाया। इस बीच बीस्ट ने रेंस पर F5 लगाते हुए अपना दबदबा दिखाया और मैच में मोमेंटम हासिल किया। रेंस मैच के दौरान लहूलुहान भी हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने काफी देर तक टिकने का प्रयास किया।अंत में लैसनर ने F5 लगाते हुए रेंस को पिन किया और अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया। यह जीत ब्रॉक लैसनर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही थी और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीस्ट को बिग डॉग को हराने के लिए 6 F5 लगाने पड़े थे। हालांकि, फैंस की तरफ से इस मैच को ज्यादा समर्थन नहीं मिला था। यह मेनिया में रेंस की आखिरी हार भी थी और इसके बाद से साल के सबसे बड़े इवेंट में उन्हें कोई हरा नहीं पाया है।#) WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस की बादशाहत कोडी रोड्स ने की खत्म View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स की मदद करने के लिए जे उसो, जिमी उसो, सोलो सिकोआ, जॉन सीना, द रॉक, सैथ रॉलिंस और द अंडरटेकर जैसे धुरंधर स्टार्स आगे आए थे।अंत में कोडी ने रोमन रेंस पर लगातार कई क्रॉस रोड्स लगाए और आखिरकार पिन करते हुए ट्राइबल चीफ की बादशाहत को खत्म करते हुए अपनी स्टोरी फिनिश की। रोड्स ना सिर्फ नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए, बल्कि WrestleMania में रेंस को हराने वाले तीसरे स्टार बने हैं।