WWE: WWE में हर सुपरस्टार किसी ना किसी किरदार के तहत काम करता है लेकिन वह किरदार उसके लिए काम कर रहा हो, यह जरूरी नहीं है। ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने किरदार में कोई बदलाव नहीं किया है और यह उनके लिए सही नहीं है।
वह अपने किरदार को भले ही पसंद कर रहे हैं लेकिन फैंस इससे ऊब गए हैं। ऐसे भी कई हैं जिनका किरदार उनके लिए एक रुकावट बन गया है। उन्हें अपने ऑन स्क्रीन किरदार को बदलने की जरूरत है और इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें 2024 में अपने किरदार में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।
3- WWE सुपरस्टार जियोवानी विंची
जियोवानी विंची कभी इम्पीरियम का हिस्सा होते थे लेकिन कुछ हफ्तों पहले Raw एपिसोड के दौरान मिली हार के बाद ग्रुप के साथी लुडविग काइजर ने उन्हें धोखा दे दिया था। उन्होंने विंची पर अटैक कर दिया था। अब जियोवानी विंची ड्रॉफ्ट के चलते SmackDown का हिस्सा हैं, तो यह उनके लिए खुद को साबित करने का एक मौका हो सकता है।
वह अपना किरदार बदलकर खुद के लिए चीजें बेहतर कर सकते हैं। यह ऐसा मौका है, जहां उन्हें गुंथर या अन्य साथियों के कहने पर नहीं चलना होगा। ऐसे में 2024 में अपना किरदार बदलकर वह खुद के लिए नई दिशा बना सकते हैं। यह कोई नहीं जानता है कि शायद इसी बदलाव के चलते उन्हें आने वाले समय में अपने लिए मौके बनाने वाली स्टोरीलाइन मिल जाए।
2- WWE सुपरस्टार नटालिया
नटालिया पिछले 15 सालों से WWE के साथ हैं। उन्होंने अबतक 60 महिला रेसलर्स से मुकाबला लड़ा है जो बहुत बड़ी बात है। इसके बावजूद उनका किरदार बिल्कुल थम सा गया है। फैंस इस किरदार को ना तो पसंद कर रहे हैं और ना ही नटालिया को वह मौके मिल रहे हैं, जिसकी वह हकदार हैं। ऐसे में वह कुछ अलग कर सकती हैं।
वह अपने किरदार को थोड़ा बदल सकती हैं। एक हील के तौर पर काम करना कोई बुरी बात नहीं है, अगर उससे फैंस आपके साथ स्टोरी का हिस्सा बन जाते हैं। अगर ऐसा करके उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौके मिलते हैं तो यह कोई बुरा फैसला नहीं है। वैसे भी उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म हो सकता है, तो ऐसे में 2024 में अपने किरदार में बदलाव करना अच्छा फैसला होगा।
1- WWE सुपरस्टार रिकोशे
रिकोशे रिंग में भले ही हाई फ्लायर हैं लेकिन उनका करियर भी ऐसा ही है, यह नहीं कहा जा सकता है। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए चीजें अच्छी नहीं रही हैं और वह अबतक मेन इवेंट वाली स्टोरी या मौकों के काबिल भी नहीं समझे गए हैं। यही वजह है कि उन्हें इसके लिए मैच लड़ने का मौका भी नहीं मिला है।
ऐसे में अगर रिकोशे अपने किरदार के डार्क साइड को देखते हैं और लोगों को भी अपने साथ जोड़ लेते हैं तो उससे उनके लिए मौके बढ़ जाएंगे। यह ऐसी चीज है जो उन्हें 2024 में कर ही लेनी चाहिए। यह भले ही थोड़ा मुश्किल लगे लेकिन इसके होने से मौके और उसपर उनके प्रदर्शन के धमाल से फैंस शायद ही यह ध्यान देंगे कि वह कैसा किरदार कर रहे हैं।