Edge: WWE स्टार फिन बैलर (Finn Balor) ने पिछले हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट के बाद ऐज (Edge) पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में इन दोनों ही स्टार्स का सामना एक बार फिर से हो सकता है।पिछले साल जजमेंट डे और ऐज के बीच काफी ज्यादा मैच और सैगमेंट हुए थे। इस वजह से अब इस मैच की कोई भी जरूरत नहीं लग रही है। इस मैच में अगर फिन बैलर अपने कैरेक्टर में कोई बदलाव नहीं करते हैं तो इस मैच का कोई ज्यादा महत्व नहीं है। ऐसे में आइये जानते हैं कि WWE दिग्गज ऐज साल के सबसे बड़े इवेंट में फिन बैलर के अलावा किन-किन स्टार्स का सामना कर सकते हैं:#3 WWE स्टार कैरियन क्रॉस से भी हो सकता है Edge का मुकाबला📺🎮@2K_UniversModeKarrion Kross interrompt Randy Orton21Karrion Kross interrompt Randy Orton🎤 https://t.co/QK3pfsT9XkWWE में वापसी के बाद फैंस को उम्मीद थी कि कैरियन क्रॉस को एक बड़ा पुश मिल सकता है। हालांकि अभी WWE उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बना रही है। कैरियन क्रॉस ने NXT में खुद को अच्छे हील के रूप में साबित किया है। ऐसे में अब WWE उन्हें ऐज के खिलाफ बुक कर सकती है।फिन बैलर के खिलाफ स्टोरीलाइन में भी वो बेबीफेस के रूप में ही नज़र आ रहे हैं। फैंस भी उन्हें एक बेबीफेस के रूप में पसंद कर रहे हैं। इस वजह से भी WWE उन्हें कैरियन क्रॉस के साथ बुक कर सकता है। ऐज के साथ वर्क करने से कैरियन क्रॉस अपने हील कैरेक्टर पर भी वर्क कर पाएंगे और फैंस उन्हें और ज्यादा हेट भी कर सकते हैं।#2 ऑस्टिन थ्योरी के साथ उनकी स्टोरीलाइन खत्म नहीं हुई हैPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Yeah, Seth Rollins and Johnny Gargano folded Austin Theory up like some laundry 10251951Yeah, Seth Rollins and Johnny Gargano folded Austin Theory up like some laundry 😭😂https://t.co/cBn97LmNICRaw में यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना ऐज से हुआ था। इस मैच में एक समय ऐज जीत हासिल करने वाले थे, तब ही फिन बैलर ने उन पर अटैक कर दिया था। उनके इस अटैक की वजह से ऐज को हार का सामना करना पड़ा था।ऐसे में अब ऐज एक बार फिर से ऑस्टिन थ्योरी को ही मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। थ्योरी का मैच अगर जॉन सीना के खिलाफ नहीं होता है, तो WWE मौजूदा यूएस चैंपियन का मुकाबला ऐज के खिलाफ बुक कर सकता है। #1 डेमियन प्रीस्ट से भी हो सकता है ऐज का मैचDamian Priest Fansite@DamianFansite_Candids from #WweRockford #DamianPriest 📸📸: Keith Brodhacker/Facebook96Candids from #WweRockford #DamianPriest 📸📸: Keith Brodhacker/Facebook https://t.co/WfvgfPcaosफिन बैलर और ऐज के बीच काफी ज्यादा मैच हो चुके हैं। ऐज को इस समय डेमियन प्रीस्ट का सामना करने की जरूरत है। डेमियन प्रीस्ट की वजह से ही ये स्टोरीलाइन शुरू हुई है। ऐज ने जब जजमेंट डे ग्रुप बनाया था, तो उसमें सबसे पहले जुड़ने वाले डेमियन प्रीस्ट ही थे।डेमियन प्रीस्ट भले ही ग्रुप के लीडर ना हो लेकिन वो लगातार फिन बैलर की मदद करते आए हैं। ऐसे में अब ऐज को एक बार डेमियन प्रीस्ट का सामना करना चाहिए। ऐज के साथ स्टोरीलाइन में होने से डेमियन प्रीस्ट को भी इसका फायदा होगा और वो अपने कैरेक्टर को और बेहतर कर पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।