Gunther: WWE में गुंथर (Gunther) ने डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया है। वो मेन रोस्टर पर आने के कुछ समय बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए थे और अभी तक यह टाइटल उनके पास है। वो 400 से ज्यादा दिनों से चैंपियन बन हुए हैं और कई दिग्गजों के खिलाफ उन्होंने अपना डॉमिनेशन दिखाया है।
ड्रू मैकइंटायर भी हाल ही में उनके ऐतिहासिक रन को नहीं रोक पाए हैं। हालांकि, कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जो गुंथर के टाइटल रन का अंत करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो गुंथर के ऐतिहासिक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को खत्म कर सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार Chad Gable के पास Gunther का टाइटल रन खत्म करने का मौका रहेगा
चैड गेबल और गुंथर के बीच अभी दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच अगले हफ्ते टाइटल मैच होने वाला है। फैंस इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं। गेबल काफी सालों से WWE में हैं और फैंस उन्हें शुरुआत से सिंगल्स स्टार के रूप में सफलता हासिल करते हुए देखना चाहते हैं। अब जाकर WWE उन्हें पुश दे रहा है।
पिछले कुछ हफ्तों से गेबल को लेकर फैंस का रिएक्शन काफी ज्यादा बेहतर हुआ है। उन्होंने गुंथर को पिछले मैच में कड़ी टक्कर दी थी। चैड के पास इस समय जिस तरह का मोमेंटम है, अगर वो गुंथर के ऐतिहासिक आईसी टाइटल रन का अंत करते हैं, तो यह फैंस के लिए चौंकाने वाली बात नहीं रहेगी।
2- शेमस
शेमस और गुंथर काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। उनके बीच अभी तक हुए सभी मुकाबले तगड़े साबित हुए हैं। हालांकि, शेमस को गुंथर के खिलाफ तीसरा सिंगल्स मैच अभी तक नहीं मिला है। शेमस को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की जरूरत है और यह भी गुंथर के पास है।
शेमस के पास इस सुपरस्टार को हराने का दम है। साथ ही उनकी कहानी का अंत भी नहीं हुआ है। ऐसे में गुंथर और शेमस के बीच फैंस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए भविष्य में मैच देखना चाहेंगे। अभी शेमस और गुंथर अलग-अलग ब्रांड पर हैं। इसी वजह से उनका अभी आमने-सामने आना संभव नहीं है लेकिन कुछ महीनों बाद WWE चाहे, तो यह मैच बुक करके शेमस को नया चैंपियन बना सकता है।
1- फिन बैलर
फिन बैलर और गुंथर के बीच मैच देखना सही मायने में खास चीज़ होगी। बैलर काफी टैलेंटेड स्टार हैं और उन्हें दिग्गजों में गिना जाता है। वो थोड़े समय पहले तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की दुश्मनी का हिस्सा थे लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में मिली हार उनके मोमेंटम को खराब कर रही है। गुंथर के खिलाफ मैच से बैलर दोबारा मोमेंटम प्राप्त कर सकते हैं।
रिया रिप्ली और डॉमिनिक के पास चैंपियनशिप है। ऐसे में डेमियन प्रीस्ट Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। साथ ही फिन बैलर, गुंथर के ऐतिहासिक रन को खत्म करके आईसी चैंपियन बन सकते हैं। इससे बैलर का कद बढ़ेगा और जजमेंट डे के सभी सदस्य एक ही समय पर चैंपियन बनकर इतिहास रच देंगे। WWE को जरूर ही ऐसा करना चाहिए। बैलर के पास गुंथर को हराने का दम है।