WWE हो या फिर कोई भी बिजनस हर तरफ फैंस की जरूरत होती है। अगर लोग ही आपके काम के मुरीद नहीं होंगे तो आप खुद के लिए पहचान नहीं बना सकेंगे। ऐसा किसी भी काम के लिए सच है फिर चाहे वो शो बिजनस हो या कोई अन्य काम। फैंस ही हैं जो आपको बड़ा और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।ऐसा नहीं है कि हर समय आपको तारीफ ही मिलेगी क्योंकि आपके काम पर कटाक्ष करने वाले लोग भी मौजूद होंगे। यही वजह है कि रेसलिंग की अग्रणी कंपनी WWE और रेसलिंग जगत के एक बड़े इंसान विंस मैकमैहन को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। इससे सबक लेकर आगे बढ़ने में ही भलाई है।ये जरूरी नहीं कि हर कोई फीडबैक को सही तरह से ले। WWE के कुछ सुपरस्टार्स अपने किरदार को अच्छा और बेहतर बनाने के लिए इस फीडबैक का इस्तेमाल करते हैं जबकि कुछ अन्य इसको अपनी कहानी का हिस्सा बना लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने फैंस पर नाराजगी जाहिर की (जिसमें से एक ने इसे कहानी का हिस्सा बनाया)।#3 पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बेलीबेली एक ऐसी रेसलर हैं जिन्होंने डेवलपमेंटल के अपने दिनों से ही धमाल किया और फैंस को अपना मुरीद बना लिया। इनका हंसमुख अंदाज और लोगों के साथ इनका मिलनसार रवैया इन्हें सबकी पसंदीदा रेसलर बनाने में मददगार साबित हुआ। जिस तरह से हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही बेली ने भी अपने नए किरदार से सबको रूबरू कराया।ये 11 अक्टूबर 2019 को एक हील बन गईं और इन्होंने अपने पिछले किरदार के लिए इस्तेमाल होने वाले बेली बडीज को खत्म कर दिया। इस साल बेली WWE Money In The Bank में बियांका ब्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली थीं लेकिन उससे पहले उन्हें चोट लग गई।इस चोट के लिए उन्होंने फैंस को जिम्मेदार बताया। ये उनके किरदार और कहानी का एक हिस्सा था। एक हील के तौर पर ये बेहद अच्छा कर रही हैं और इनके किरदार ने ही बियांका ब्लेयर को आगे बढ़ने में मदद की। रेसलिंग की 'रोल मॉडल' ने अपने काम से कहानी, किरदार और करियर को बेहतर बनाने और दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया है जो एक काबिलेतारीफ काम है।Can’t wait to miss the first show in front of fans again. I blame YOU for this. Thanks a lot pic.twitter.com/ETOhRyeYkj— Bayley (@itsBayleyWWE) July 16, 2021