3 WWE Superstars जिन्हें फैंस WrestleMania 39 में जीतते देखना चाहते हैं लेकिन शायद उनकी हार होगी

wwe superstars fans want win but may lose wrestlemania 39
फैंस इन सुपरस्टार्स को WrestleMania में जीतते देखना चाहते हैं लेकिन शायद उनकी हार होगी?

WWE: WWE WrestleMania 39 के आयोजन में अब करीब एक सप्ताह बाकी रह गया है। इस इवेंट में शामिल धमाकेदार मैचों के कारण फैंस का भी इस शो को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। जॉन सीना (John Cena), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस बार मेनिया को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभा रहे होंगे।

इस समय स्टोरीलाइंस पर गौर किया जाए तो ऐसे कई रेसलर्स हैं, जिन्हें मैचों में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसलिए फैंस पहले से कुछ रेसलर्स की जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मगर इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें शायद फैंस WrestleMania 39 में जीतते देखना चाहेंगे लेकिन शायद उनकी हार होगी।

#)WWE दिग्गज जॉन सीना

"John, you don't believe in me. But, at WrestleMania, you will!" - @_Theory1 . #WWERaw #WWE #JohnCena https://t.co/tmbrUwmPXp

जॉन सीना ने कुछ हफ्तों पूर्व Raw में वापसी की थी, जहां मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने उन्हें WrestleMania मैच के लिए चैलेंज किया और द चैम्प ने उस चुनौती को स्वीकार भी किया था। जब जॉन अपने करियर के चरम पर थे, तब फैंस उन्हें अपने हीरो के रूप में देखते थे और वो आज भी काफी फैंस के लिए किसी हीरो से कम नहीं हैं।

हालांकि वो अब पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी मैच लड़ते हुए नज़र आते हैं, लेकिन फैंस ने उन्हें लंबे समय से सिंगल्स मैच में जीत दर्ज करते नहीं देखा है। वहीं लोग उन्हें सबसे ज्यादा बार यूएस चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी भी करते देखना चाहते हैं।

मगर मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी को बहुत जबरदस्त लय प्राप्त है। उन्हें कितना बड़ा पुश मिल रहा है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो इस साल एक भी सिंगल्स मैच हारे नहीं हैं। वहीं जॉन के खिलाफ जीत से उन्हें बड़े हील और एक फ्यूचर चैंपियन के रूप में प्रदर्शित किया जा सकेगा, इसलिए संभव है कि इस मैच में जॉन के फैंस को निराश घर लौटना पड़े।

#)रे मिस्टीरियो

Rey has had enough. 😤On #SmackDown, Rey Mysterio punched Dominik & accepted his challenge for a match at #WrestleMania. https://t.co/Zn5BJl2uL7

रे मिस्टीरियो मौजूदा WWE रोस्टर में काम कर रहे सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं और इस साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने का ऐलान भी हो चुका है। मगर WrestleMania 39 से पूर्व रे के बेटे, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उनकी नाक में दम किया हुआ है। इस हफ्ते SmackDown में बात यहां तक पहुंच गई कि दिग्गज सुपरस्टार को डॉमिनिक पर अटैक करना पड़ा।

WrestleMania 39 में उनका वन-ऑन-वन मैच होना है, जिसमें फैंस जरूर अपने पसंदीदा रे मिस्टीरियो को जीत दर्ज करते देखना चाहेंगे क्योंकि डॉमिनिक ने उन्हें बहुत सताया है। इसलिए फैंस चाह रहे होंगे कि मेनिया में द जजमेंट डे के मेंबर को बड़ा सबक मिले।

मगर द जजमेंट डे के साथ आने के बाद डॉमिनिक ने खुद को एक बड़े हील रेसलर के रूप में स्थापित कर लिया है। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि ज्यादा बड़ा हील सुपरस्टार बनने के लिए उन्हें WrestleMania 39 में जीत की जरूरत होगी। इसलिए शायद फैंस का मिस्टीरियो को जीतते देखने का सपना पूरा ना हो पाए।

#)कोडी रोड्स

Roman Reigns should win and retain Undisputed Titles at #WrestleMania Cody Rhodes winning #WrestleMania39 is good but only to create a moment. https://t.co/pEmgJdiirE

कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में वापसी की थी और तभी से खबर आने लगी थीं कि उन्हें कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में तैयार किया जाएगा। हालांकि वो इस दौरान चोटिल हुए, लेकिन 2023 मेंस Royal Rumble मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए जीत भी दर्ज की।

वो अब WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर ऐसी मांग उठती रही है कि अब ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत हो जाना चाहिए और ऐसा करने के लिए कोडी रोड्स सबसे सही सुपरस्टार नज़र आते हैं।

मगर जैसे-जैसे मेनिया पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे ये खबरें तूल पकड़ने लगी हैं कि रोमन को अभी चैंपियन बनाए रखने का फैसला लिया जा सकता है। चूंकि वो यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000 दिनों के आंकड़े को छूने के बहुत करीब हैं, इसलिए कंपनी भी उन्हें फिलहाल चैंपियन बनाए रखने पर विचार कर सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment